10 तस्वीरों में शेन वॉर्न के दिलचस्प किस्से: IPL में पहले विदेशी कप्तान बने थे वॉर्न, मैच से पहले ड्रॉ की कर दी थी भविष्यवाणी; मैदान में ही किया गर्लफ्रेंड को किस
जयपुर38 मिनट पहले
दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में शुक्रवार को थाईलैंड में हार्टअटैक निधन हो गया। शेन वॉर्न अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ अपनी लाइफस्टाइल की वजह से भी दुनियाभर में पॉपुलर थे। उनकी लेग स्पिन, गुगली और फिल्पर का सामना अच्छे-अच्छे बल्लेबाज नहीं कर पाते थे। वहीं मैदान और मैदान से बाहर का उनका आक्रामक अंदाज हमेशा चर्चा में रहा।
साल 2008 में IPL के पहले सीजन में राजस्थान राॅयल्स ने सबसे पहले शेन वॉर्न को खरीदा था। इसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया। उस वक्त शेन वॉर्न ही अकेले ऐसे खिलाड़ी थे। जो विदेशी होने के बावजूद IPL टीम की कप्तानी कर रहे थे। वॉर्न ने भी शानदार कप्तानी दिखाते हुए राजस्थान को पहला IPL का पहला खिताब दिलाया। जिसके बाद भारत में वॉर्न की लोक्रप्रियता लगातार तीन साल उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी संभाली। लेकिन विवादों से उनका नाता बरकरार रहा। आइए जानते हैं – शेन वॉर्न के जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से…
शेन वॉर्न का जन्म 13 सितंबर साल 1969 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में हुआ। उनका पूरा नाम शेन कीथ वार्न था। वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में कुल 145 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा 194 वनडे मैचों में उन्होंने 293 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
शेन वॉर्न ने साल 1992 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। मैच में दिग्गज रवि शास्त्री और तब युवा बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनकी जम के धुनाई की थी। इस मैच में उन्होंने 150 रन खर्च किए और उनके खाते में केवल एक विकेट आया। इसके बाद वॉर्न ने साल 1993 में कुल 71 विकेट चटकाए थे। तब ये किसी भी स्पिन गेंदबाज द्वारा बनाया गया एक रिकॉर्ड था।
शेन वॉर्न साल 1999 में हुए 50-50 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज थे। वॉर्न ने तब उस टूर्नामेंट में 20 विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलिया को दोबारा वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वॉर्न क्रिकेट इतिहास के उन खिलाड़ियों में शामिल रहे जो हमेशा विवादों से घिरे रहे। 2003 वर्ल्ड कप में एक मेडिकल टेस्ट के दौरान वार्न को ड्रग एडिक्ट पाया गया, जिसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका से वापस भेज दिया गया। बाद में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने वॉर्न पर ड्रग इस्तेमाल करने के जुर्म में 12 महीने का बैन लगाया।
1 साल के प्रतिबंध के बाद वार्न ने साल 2004 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए विजडन क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का अवार्ड जीत। वॉर्न का ये सिलसिला यही नहीं रुका और साल 2005 में उनको फिर से इस खिताब से नवाजा गया।
4 जून 1993 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का एक मैच चल रहा था। इस मैच में शेन वॉर्न ने एक ऐसी गेंद डाली, जिसे देखकर दुनिया हैरान रह गई। कहा जाता है कि वॉर्न की ये गेंद 90 डिग्री तक घूमी थी। लिहाजा इसे बॉल ऑफ द सेंचुरी कहा गया।
2008 से लेकर तीन सीजन तक शेन वार्न राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान थे। IPL खिताब जीत कर उन्होंने राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के बीच खास जगह बना ली थी। उस वक्त शेन वॉर्न ही अकेले ऐसे खिलाड़ी थे। जो विदेशी होने के बावजूद IPL टीम की कप्तानी कर रहे थे। मैच फिक्सिंग को लेकर कई सालों तक राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में मैच नहीं खेल सकी। प्रतिबंध हटने के बाद शेन वार्न राजस्थान रॉयल्स टीम के मेंटर बने थे। वे टीम को हमेशा मोटिवेट करने के साथ प्रैक्टिस मैच में खूब पसीना बहाते थे।
2018 में राजस्थान रॉयल्स टीम के बतौर मेंटर शेन वार्न 5 अप्रैल को जयपुर आए थे। जयपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ खूब सेल्फियां ली। कई फैन्स के साथ फोटो शूट करवाए। बाद में वे सीधे होटल चले गए। अगले दिन जब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तो वहां पर खिलाड़ियों के साथ शेन वार्न ने भी खूब पसीना बहाया। शेन वार्न कहते थे कि प्रैक्टिस चाहे कुछ घंटे ही करो लेकिन ऐसी करो कि जैसे दिन भर प्रैक्टिस की हो।
2011 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के मैच से पहले वॉर्न ने भविष्यवाणी की थी मैच ड्रा होगा। दोनों टीमों के बीच मैच का नतीजा ड्रा ही रहा। इसके बाद मैच से ज्यादा वॉर्न की भविष्वाणी की चर्चा होने लगे। इस दौरान कुछ लोग तो ये भी कह रहे थे कि वार्न ने मैच फिक्स कराया था।
शेन वॉर्न अपनी जादुई गेंदबाजी के साथ बेबाक अंदाज की वजह से भी चर्चा में रहते थे। साल 2011 में IPL मैच के दौरान वॉर्न ने अपनी महिला मित्र लिज हर्ले को मैदान पर ही किस किया था। जिसको लेकर शेन वॉर्न की काफी आलोचना भी हुई।
फंडा बताया- 2 घंटे प्रैक्टिस करो, लेकिन ऐसी करो जैसे 7 घंटे की हो; क्वालिटी पर करते थे यकीन
For all the latest Sports News Click Here