1 गेंद पर भारत को मिले 7 रन: लिटन-सिराज की बहस में कूदे विराट, शुभमन का शानदार कैच; जानें दूसरे दिन के टॉप मोमेंट्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Bangladesh 1st Test Day 2 Top Moments; Liton Das Mohammed Siraj Fight | Virat Kohli Umesh Yadav
चट्टोग्राम20 मिनट पहले
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया पूरी तरह से हावी हो चुकी है। भारत के पहली पारी में 404 रन के सामने दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 133 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। मेहदी हसन मिराज और इबादत हुसैन अभी नाबाद हैं।
मैच के दूसरे दिन भारत को एक बॉल पर 7 रन मिले। वहीं लिटन दास ने मोहम्मद सिराज से बहस की तो कोहली ने एग्रेसिव रिएक्शन दिया। उमेश यादव का 100 मीटर लंबा छक्का समेत कई मोमेंट्स देखने को मिले।
दूसरे दिन के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स को हम इस खबर में जानेंगे…
शुभमन गिल ने पकड़ा शानदार कैच
33वें ओवर में भारत के शुभमन गिल ने शॉर्ट फाइन लेग पर बेहतरीन कैच पकड़ा। ओवर में कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के नुरुल हसन को लेंथ बॉल फेंकी। नुरुल ने बैकफुट पर बॉल को फ्लिक किया। जहां शॉर्ट लेग पर खड़े गिल ने शानदार रिएक्शन दिखाते हुए हाथ आगे किए और कैच पकड़ लिया। गिल के कैच से बांग्लादेश का स्कोर 97 रन पर 6 विकेट हो गया।
भारत के शुभमन गिल ने शॉर्ट फाइन लेग पर शानदार कैच पकड़ा।
लिटन-सिराज की बहस में कूदे विराट
दूसरी पारी के 13वें ओवर में मोहम्मद सिराज की लिटन दास से बहस हो गई। ओवर की पहली बॉल उन्होंने इन-स्विंगिंग शॉर्ट ऑफ लेंथ डाली। लिटन ने इस बैकफुट पर डिफेंड किया और सिराज को आंखें दिखाने लगे। सिराज ने लिटन से कुछ कहा और बॉलिंग करने चले गए। लिटन सुनने के लिए सिराज के पास गए, लेकिन अंपायर ने उन्हें बीच में रोक लिया।
बांग्लादेश के लिटन दास कुछ इस अंदाज में भारत के मोहम्मद सिराज की बात सुनने के लिए गए।
अगली ही बॉल पर सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। सिराज ने एग्रेशन दिखाया और विकेट के पीछे स्लिप में खड़े विराट ने लिटन के सुनने वाले रिएक्शन को कॉपी करते हुए उनका मजाक उड़ाया। लिटन 30 बॉल में 24 रन बनाकर आउट हुए।
लिटन दास के आउट होने के बाद भारत के विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया। बॉलर सिराज भी विराट का रिएक्शन देखने लगे।
सिराज ने पहली ही बॉल पर दिया झटका
इससे पहले सिराज ने दूसरी पारी की पहली ही बॉल पर भारत को सफलता दिलाई। उन्होंने पहले ओवर की पहली ही बॉल ऑफसाइड पर गुड लेंथ फेंकी। बांग्लादेश के नजमुल होसैन शांतो बैट अड़ाने गए। बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। इस तरह पहली बॉल पर ही बांग्लादेश का स्कोर 0/1 हो गया।
भारत के मोहम्मद सिराज ने पहली ही बॉल पर भारत को सफलता दिलाई।
उमेश का 100M लंबा छक्का
पहली पारी के 132वें ओवर में भारत के उमेश यादव ने 100 मीटर लंबा छक्का लगाया। बांग्लादेश के मेहदी हसन ने ओवर की चौथी बॉल फुलर लेंथ डाली। उमेश ने इसे स्लॉग स्वीप किया और मिड विकेट के ऊपर 100 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। उमेश ने 10 बॉल पर 14 रन बनाए और 2 छक्के लगाए। इसके साथ ही उनके टेस्ट करियर में 20 छक्के पूरे हो गए।
टेस्ट करियर में छक्के लगाने के मामले में उन्होंने भारत के राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर, चेतेश्वर पुजारा, वीवीएस लक्ष्मण और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया।
उमेश यादव ने मेहदी हसन मिराज की बॉल पर 100 मीटर लंबा छक्का लगाया।
भारत को मिले 7 रन
112वें ओवर की दूसरी बॉल पर भारत को एक ही बॉल पर 7 रन मिले। बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम की फुलर लेंथ बॉल को भारत के रविचंद्रन अश्विन ने फ्रंटफुट पर खेला। बॉल थर्ड मैन की तरफ गई और भारत ने 2 रन लिए। इसी बॉल पर बांग्लादेश के यासिर अली ने कीपर की ओर थ्रो किया।
बॉल ग्राउंड पर रखे हेलमेट पर लग गई। हेलमेट पर लगने के कारण बांग्लादेश पर 5 रन की पेनल्टी लगी और भारत को 5+2 यानी कि 7 रन मिल गए।
बांग्लादेश के यासिर अली का थ्रो हेलमेट पर लगा। जिस कारण भारत को पेनल्टी के रूप में एक्स्ट्रा 5 रन मिल गए।
इबादत की बॉल पर ही बोल्ड हुए अय्यर
टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के इबादत हुसैन 84वां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की चौथी बॉल पर भारत के श्रेयस अय्यर बोल्ड हो गए, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरने के कारण अय्यर नॉटआउट रहे। दूसरे दिन 98वें ओवर की आखिरी बॉल पर इबादत ने ही अय्यर को फुलर लेंथ बॉल डाली। अय्यर बैकफुट पर खेलने में बॉल मिस कर गए और बोल्ड हो गए। इस तरह अय्यर 86 रन बनाकर भारत के 7वें विकेट के रूप में आउट हुए।
श्रेयस अय्यर को इबादत हुसैन ने बोल्ड किया।
मैच के पहले दिन इबादत हुसैन की बॉल पर श्रेयस अय्यर बोल्ड होकर भी नॉटआउट रहे थे। बॉल स्टंप्स पर तो लगी थी, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरने की वजह से वे आउट नहीं हुए थे।
For all the latest Sports News Click Here