हैदराबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़: भीड़ को काबू करने पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 25 सितंबर को खेला जाएगा मुकाबला
हैदराबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हैदराबाद स्टेडियम में गुरुवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। यह मैच 25 सितंबर को होना है। इसकी टिकट बिक्री गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू होनी थी।
टिकट खरीदने के लिए रात 3 बजे से ही क्रिकेट फैंस स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगे। सुबह होते ही भीड़ बढ़ गई। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। जिसके बाद भगदड़ मच गई।
हैदराबाद में 3 साल बाद इंटरनेशनल मैच
हैदराबाद में पिछला मैच 2019 में खेला गया था। ऐसे में फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले का इंतजार था।
हैदराबाद के फैंस लंबे समय से इंटरनेशनल मैच का इंतजार कर रहे हैं। यहां करीब 3 साल बाद इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है। हैदराबाद में पिछला इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। वह मैच भी टी-20 फॉर्मेट में था।
फैंस ने लगाया धांधली का आरोप
यहां मौजूद लोगों का आरोप है कि मनचाहे स्टैंड का टिकट मांगने पर सिर्फ 850 और 1200 रुपए के टिकट होने की बात कही गई।
कुछ फैंस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर टिकट बिक्री में धांधली के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सभी टिकट की बिक्री नहीं की जा रही थी। एक फैन ने कहा, ‘जब हमने अपने मनचाहे स्टैंड का टिकट मांगा तो बताया गया कि सिर्फ 850 रुपए और 1200 रुपए की टिकट उपलब्ध है। ऐसे कैसे हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने सिर्फ इतने ही टिकट बिक्री के लिए रखे? इसमें कोई पारदर्शिता नहीं है। हम HCA से जवाब चाहते हैं।’
पहले भी मची थी भगदड़
12 जून को कटक के बारबाती स्टेडियम में भगदड़ मची थी। तब दो महिलाओं के झगड़े का वीडियो खूब वायरल हुआ था।
इससे पहले भी टिकट बिक्री के दौरान भगदड़ मच चुकी है। 12 जून को भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दूसरे टी-20 मैच की टिकट बिक्री के दौरान भी भगदड़ मची थी। यहां दो महिलाओं का लड़ते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।
For all the latest Sports News Click Here