हार्दिक पंड्या ने पृथ्वी शाॅ को ट्रॉफी दी: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शाॅ को एक भी मौका नहीं
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के टी-20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के डिसाइडिंग मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद पृथ्वी शॉ को टी-20 सीरीज की ट्रॉफी सौपी। हालांकि,
पृथ्वी शॉ को T20I सीरीज में एक भी मैच नहीं खिलाया गया। आखिरी बार जुलाई 2021 में एक T20I खेला था। तीन मैचों की सीरीज़ से पहले, कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि शॉ को अपने मौके का इंतजार करना होगा क्योंकि गिल अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
तीसरे टी-20 में 168 रन से जीता भारत
टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। अहमदाबाद में हुए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने शुभमन गिल (नाबाद 126 रन) के इस फॉर्मेट में पहले शतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 12.1 ओवर में 66 रन के स्कोर पर ऑलराउट हो गई। हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। पंड्या ने ब्लेयर टिकनर एक रन, लोकी फर्ग्युसन शून्य, ग्लेन फिलिप्स 2 रन और फिन एलेन 3 रन के विकेट लिए।
पृथ्वी ने रणजी में लगाया था तीहरा शतक
मुंबई और असम के बीच गुवाहाटी में रणजी ट्रॉफी के राउंड-5 के मैच में पृथ्वी शॉ ने पिछले महीने टीहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 326 गेंदों पर अपना तिहरा शतक पूरा किया था। वह 379 रन बनाकर आउट हुए थे। पारी में उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
पृथ्वी का स्कोर रणजी ट्रॉफी में किसी ओपनर का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। उन्होंने त्रिपुरा के समित गोहेल का रिकॉर्ड तोड़ा था। गोहेल ने 2016 में 359 रन की नाबाद पारी खेली थी।
For all the latest Sports News Click Here