हसन अली के ससुर का इंटरव्यू: लियाकत अली बोले- मेरी बेटी सामिया आरजू को टारगेट करना गलत, खेल में हार-जीत लगी रहती है
फरीदाबादएक घंटा पहलेलेखक: राजकिशोर
पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के ससुर लियाकत अली का कहना है कि उनकी बेटी सामिया आरजू और दामाद हसन अली को ट्रोल करना और गालियां देना गलत है। हसन अली का ससुराल हरियाणा के नूंह जिले के चंदेनी गांव में है। उनके ससुर लियाकत अली 2011 में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर पद से रिटायर हुए हैं। वहीं सामिया आरजू अमीरात एयरलाइंस में एक फ्लाइट इंजीनियर हैं।
हसन अली के सुसर लियाकत अली ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि क्रिकेट को खेल की तरह देखना चाहिए। हार-जीत लगी रहती है। कुछ थोड़े लोग जो अज्ञानी हैं, वही इस तरह की बातें करते हैं। इस पर मैं ध्यान नहीं देता। जब भारतीय टीम पाकिस्तान से हारी थी, तब भी इसी तरह भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों को टारगेट किया जा रहा था। जबकि मेरी नजर से भारतीय टीम मजबूत थी।
लियाकत अली ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल है। कभी- कभी लक भी होता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत का लक खराब था वहीं पाकिस्तान का लक उस दिन 100 प्रतिशत साथ दे रहा था। ऐसे में भारत को हार का सामना करना पड़ा। खेल में हार-जीत लगी रहती है, पर खिलाड़ी और परिवार को ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए।
भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे होने चाहिए
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे होने चाहिए। नूंह के कई लोगों की रिश्तेदारी पाकिस्तान में है। पाकिस्तान सहित बांग्लादेश के साथ आने-जाने के लिए वीजा भी खत्म होना चाहिए, ताकि आसानी से आया जा सके।
2019 में हुई थी शादी
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी क्रिकेटर हसन अली से 2019 अगस्त में हुई थी। उनकी बेटी सामिया आरजू ने फरीदाबाद के मानव रचना यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल में बीटेक किया। उसके बाद तीन साल तक जेट एयरवेज में नौकरी की। बाद में यूएई एयरलाइंस में उनकी नौकरी लग गई और वह यूएई चली गई।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/12/aus_1636713347.gif)
सेमीफाइनल में हार के बाद हसन अली को किया जा रहा है ट्रोल
टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली। मैच में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा और उसके बाद लगातार तीन गेंदों पर वेड ने छक्का जड़ा और मैच का रुख ही बदल दिया। इसके बाद पाकिस्तान में हसन अली और उनकी पत्नी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
ट्रोलर्स ने हसन के शिया होने और उनकी भारतीय पत्नी सामिया को लेकर गंदी-गंदी गालियां सोशल मीडिया पर लिखी हैं। हसन को पाकिस्तान में ‘गद्दार’ तक कहा जा रहा है। कुछ ने तो ट्वीट कर कहा कि हसन को आते ही गोली मार दो।
For all the latest Sports News Click Here