हर फॉर्मेट में रहा शेन वॉर्न का जलवा: टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल के मैन ऑफ द मैच; IPL के पहले चैंपियन कप्तान
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Shane Warne Was First Bowler To Take 700 Wickets In Tests Man Of The Match In World Cup Semi final And Final First Champion Captain Of IPL
सिडनी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![हर फॉर्मेट में रहा शेन वॉर्न का जलवा: टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल के मैन ऑफ द मैच; IPL के पहले चैंपियन कप्तान हर फॉर्मेट में रहा शेन वॉर्न का जलवा: टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल के मैन ऑफ द मैच; IPL के पहले चैंपियन कप्तान](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/04/_1646407046.jpg)
इस सदी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को दुनिया की सबसे शक्तिशाली क्रिकेट टीम बनाने के पीछ जिस एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा रोल था वह थे शेन वॉर्न। उनकी लेग स्पिन, गुगली और फिलिपर का सामना करना अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को लिए मुश्किल होता था। सिर्फ 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले वॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। चलिए जान लेते हैं कि उन्होंने 15 साल के अपने करियर में किन बुलदिंयों को छुआ…
600 और 700 विकेट के माइलस्टोन तक पहुंचने वाले पहले गेंदबाज
शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में 600 और 700 विकेट के माइलस्टोन तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2005 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में 600 विकेट पूरे किए थे। 2006 में इंग्लैंड के ही खिलाफ मेलबर्न ने वॉर्न ने 700 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया। बाद में श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा। मुरली ने 800 विकेट लिए। वॉर्न आज भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर हैं। 619 विकेट के साथ भारत के अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं।
![वॉर्न ने इंग्लैंड के तीन देशों के खिलाफ टेस्ट में 100 से ज्यादा विकेट लिए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/04/untitled-design-2022-03-04t204354505_1646406875.jpg)
वॉर्न ने इंग्लैंड के तीन देशों के खिलाफ टेस्ट में 100 से ज्यादा विकेट लिए।
इंग्लैंड के लिए अबूझ पहेली बने रहे वॉर्न
टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न को सबसे ज्यादा कामयाबी इंग्लैंड के खिलाफ मिली। अंग्रेजों के खिलाफ वॉर्न ने 36 टेस्ट में 23.25 की औसत से 195 विकेट लिए। उन्होंने न्यूजीलैंड (103) और साउथ अफ्रीका (130) के खिलाफ भी 100 से ज्यादा विकेट लिए। हालांकि, भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा फीका रहा। भारत के सामने वॉर्न 14 टेस्ट में सिर्फ 43 विकेट ले पाए।
![2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने IPL खिताब जीता था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/04/untitled-design-8_1646406904.png)
2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने IPL खिताब जीता था।
IPL के पहले चैंपियन कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इस समय दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। शेन वॉर्न IPL टाइटल जीतने वाले पहले कप्तान बने थे। 2008 में उन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को खिताब दिलाया था।
![1999 वर्ल्ड कप में वॉर्न सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/04/untitled-design-2022-03-04t204256344_1646406940.jpg)
1999 वर्ल्ड कप में वॉर्न सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे।
1999 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच
शेन वॉर्न वनडे क्रिकेट में भी बेहद असरदार गेंदबाज रहे। 1999 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में वॉर्न ने अहम भूमिका निभाई थी। वे इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के दो सबसे अंहम मैच सेमीफाइनल (विरुद्ध साउथ अफ्रीका) और फाइनल (विरुद्ध पाकिस्तान) मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।
![भारत के खिलाफ वॉर्न को खास कामयाबी नहीं मिली। एक बार उन्होंने कहा था कि वे सपने में भी सचिन को अपनी गेंद पर छक्का जमाते हुए देखते हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/04/untitled-design-2022-03-04t204133975_1646406968.jpg)
भारत के खिलाफ वॉर्न को खास कामयाबी नहीं मिली। एक बार उन्होंने कहा था कि वे सपने में भी सचिन को अपनी गेंद पर छक्का जमाते हुए देखते हैं।
शतक नहीं बनाने का रहा मलाल
वॉर्न चैंपियन लेग स्पिनर होने के साथ-साथ लोअर ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज भी थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3154 रन भी बनाए। इसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, वे एक भी शतक नहीं जमा पाए और इसका उन्हें आजीवन मलाल रहा। टेस्ट में वॉर्न का उच्चतम स्कोर 99 रन रहा।
For all the latest Sports News Click Here