हरमिलन कौर ने तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड: नेशनल ओपन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड किया अपने नाम, माता-पिता भी देश के लिए जीत चुके हैं कई पदक
- Hindi News
- Sports
- Harmillon Kaur Won The Title In 1500 Meters By Breaking A 19 year old Record
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वारंगल में 60वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 15 सितंबर से शुरू हो गई है। गुरुवार को पंजाब की 21 साल की हरमिलन कौर बैंस ने 19 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 4:05 का समय लेकर महिलाओं की 1500 मीटर रेस में जीत हासिल की है।
हालांकि, हरमिलन की कोशिश वर्ल्ड चैम्पियनशिप की योग्यता से कम हो गई, जो 4:04.20 की है। उन्होंने 4:05.39 सेकंड में की रेस में भारत एथलेटिक की गोल्ड मेडलिस्ट सुनीता रानी के रिकॉर्ड को उसी टूर्नामेंट में मिटा दिया था जहां उनकी माँ माधुरी सिंह ने 800 मीटर की दौड़ में सिल्वर लिया था।
हरमिलन ने तोड़े कई लोगों के रिकॉर्ड
सुनीता रानी ने 2002 में बुसान में हुए एशियाई गेम्स मे 1500 मीटर रेस में 4:06.03 का समय लेकर रिकॉर्ड बनाया था। हरमिलन ने गुरुवार को इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ओपी जैशा का दिल्ली में बना 4:11.83 का समय लेकर दौड़ रिकॉर्ड भी हरमिलन ने तोड़ दिया है। दिल्ली की केएम चंदा ने तब तक हार नहीं मानी जब तक की पंजाब की शेरनी ने घंटी बजाकर एक बड़े मार्जिन से जीत नहीं हासिल कर ली।
हरमिलन ने 2020 से लगातार जीत हासिल करते हुए बहुत अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने भुवनेश्वर में हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 4:14.68 से फेडरेशन कप में 4:08.70 और पटियाला के इंडियन ग्रैंड प्रिक्स 4 में 4:08.27 का समय लेकर काफी सुधार किया है।
हरमिलन के मां-पिता भी कर चुके हैं भारत का नाम रौशन
हरमिलन की मां माधुरी सिंह भी एक बेहतरीन स्प्रिंटर रह चुकी हैं। उन्होंने बुसान एशियन गेम्स मे 1500 मीटर की रेस में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। हरमिलन ने पिछले साल अपनी मां का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
उनके पिता अमनदीप बैंस भी साउथ एशियन गेम्स में 1500 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। इस परिवार के सभी लोगों ने भारत के लिए कई मेडल जीते हैं। ऐसा लगता हैं मानों 1500 मीटर की रेस इनके लिए बाएं हाथ का खेल है।
For all the latest Sports News Click Here