हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों का बैन लगा: एशियन गेम्स के 2 मैच नहीं खेल पाएंगी; 3 डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए गए
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दो अलग-अलग मामलों में सजा दी गई है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों के लिए बैन लगाया गया है। इस बैन के चलते कौर एशियन गेम्स के दो शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगी। कौर बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में स्टंप बैट मारा था और अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी।
34 साल की भारतीय कप्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2 अलग-अलग मामलों में सजा दी है। हरमन को ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-2 का उल्लंघन करने का दोषी माना गया है, जिस कारण उनपर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। साथ ही सजा के तौर पर 3 डिमेरिट अंक भी दिए हैं।
हरमनप्रीत कौर पर ‘इंटरनेशनल मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना’ से संबंधित लेवल-1 के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था, उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान मैच में अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी।
एशियन गेम्स में 22 सितंबर को होगा भारत का पहला मैच
एशियन गेम्स में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ICC टी-20 रैंकिंग में एशिया की टॉप टीम है। इसीलिए सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगी। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश टॉप-4 टीमों में शामिल हैं, जो टॉप-8 से एंट्री करेंगी। 23 सितंबर को एशियन गेम्स का ओपनिंग डे है, इस दिन क्रिकेट मैच नहीं होंगे।
क्वार्टर फाइनल के बाद 25 सितंबर को 2 सेमीफाइनल होंगे और 26 सिंतबर को फाइनल खेला जाएगा। फाइनल के दिन ही सुबह सेमीफाइनल हारने वाली टीमों के बीच थर्ड प्लेस मैच भी होगा। विमेंस कैटेगरी में कुल 14 मैच होंगे।
इससे पहले शेष 10 टीमें क्वालिफायर राउंड खेलेंगी। क्वालिफायर के 6 मैच 19 से 21 सितंबर तक होंगे। 22 और 24 सितंबर को 4 क्वार्टर फाइनल होंगे।
हरमनप्रीत LBW डिसीजन से गुस्सा होकर अंपायर से कुछ कहते नजर आईं।
क्या है पूरा मामला
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में LBW आउट होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्टंप्स को बैट मार दिया था। वे अंपायर के फैसले से निराश नजर आईं थी और पवेलियन लौटते हुए गुस्से में फील्ड अंपायर से कुछ कहते हुए भी दिखीं। ट्रॉफी फोटोशूट में उन्होंने ये तक कह दिया था कि यहां खिलाड़ियों के साथ अंपायर्स को भी होना चाहिए।
मैच के बाद भी उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा, ‘अंपायरिंग बहुत खराब रही, इंटरनेशनल लेवल पर इस तरह के फैसले बहुत निराशाजनक लगते हैं।’
हरमन 34वें ओवर में आउट हुईं और 226 रन के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया 225 रन ही बना सकी। तीसरा वनडे टाई हो गया और 3 वनडे की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई।मैच के अंपायर मुहम्मद कमरुज्जमान और तनवीर अहमद थे। दोनों अंपायर बांग्लादेश के ही थे।
For all the latest Sports News Click Here