स्मृति मंधाना से बातचीत: मैच से पहले गाने सुनती थी, अगर किसी गाने के बाद शतक लगाया तो वही गाना सुनती रहती थी
- Hindi News
- Sports
- Bhaskar Interview; Indian Cricketer Smriti Mandhana, Mumbai Maharashtra
चंडीगढ़8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय महिला क्रिकेट की बात हो और स्मृति मंधाना का जिक्र न हो तो बात अधूरी रहती है। स्टार भारतीय ओपनर ने आगामी सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। इस बीच उन्होंने रेडबुल कैंपस क्रिकेट के स्टार्स को सम्मानित किया। इन युवा खिलाड़ियों को गेम के बारे में भी समझाया। 25 साल की मंधाना ने कहा कि अब क्रिकेट बदल रहा है। ज्यादा लड़कियां ग्रासरूट लेवल पर आगे आ रही हैं। हम यही चाहते थे।
पेश है उनसे बातचीत के अंश…
महिला क्रिकेटर्स के भी अच्छे टूर्नामेंट हो रहे हैं। महिलाओं के गेम का कितना विकास होगा?
इससे महिला खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। रेडबुल जैसा ब्रांड कैंपस क्रिकेट करवा रहा है, इससे बेहतर क्या हो सकता है। इस टूर्नामेंट ने कई पुरुष क्रिकेटर दिए हैं। उम्मीद है कि अब इससे महिला क्रिकेटर्स भी निकलेंगी।
आप दबाव को किस तरह हैंडल करती हैं?
मेरा मानना है कि इसका सभी का अलग-अलग तरीका होता है। मैं खुद को याद कराती हूं कि मैंने क्रिकेट इसलिए शुरू किया क्योंकि मुझे बैटिंग करके खुशी मिलती है। इससे मेरे चेहरे पर मुस्कान आती है। मैं अपने बेसिक्स पर काम करती हूं। मैच के बाद मैं 15 मिनट अपनी गेम के बारे में सोचती हूं कि क्या सही किया और क्या गलत। इसके बाद मैं खुद को री-सेट करती हूं अौर थोड़ी देर के लिए खुद को क्रिकेट से दूर कर देती हूं।
कई खिलाड़ी मैच से पहले खुद को शांत और संयमित करने के लिए कुछ खास करते हैं? आप ऐसा क्या करती हैं?
मैं कुछ साल पहले ऐसा जरूर करती थी, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं करती। मैं मैच से पहले गाने सुनना पसंद करती थी। अगर किसी गाने को सुना और उसके बाद शतक लगा दिया तो फिर तो वही गाना दोबारा सुनती थी। पहले क्रिकेट इक्विपमेंट को लेकर भी ऐसा ही था, लेकिन अब मैंने इस चीज को छोड़ दिया और सिर्फ अपने गेम पर फोकस कर रही हूं।
आगामी सीरीज के लिए क्या तैयारी है?
आने वाला कैलेंडर पूरी तरह से भरा हुआ है और काफी क्रिकेट खेलना है। पूरा साल बहुत अहम है, इसलिए काम जारी है। मैं यही चाहती हूं कि मैं टीम के लिए अच्छा खेलूं और हम ज्यादा से ज्यादा मैच जीतें।
महिला क्रिकेट के मैच भी टेलीकास्ट हो रहे हैं? इससे कितना फायदा हो रहा है?
पिछले 5-6 साल से महिला क्रिकेट को काफी बूस्ट मिला है और अब ज्यादा लोग इसे देख रहे हैं। ये बदलाव सबसे जरूरी है। इसे जितना ज्यादा बूस्ट मिलेगा, नंबर उतना बड़ा होता जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here