स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग अनिवार्य शेयरिंग एक्ट में बदलाव: भारत की पुरुष-महिला क्रिकेट टीम के सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर टेलीकास्ट होंगे
नई दिल्ली41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्पोर्ट्स फैंस के लिए अच्छी खबर है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग अनिवार्य शेयरिंग एक्ट के दायरे को बढ़ा दिया है। अब प्राइवेट स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर्स को भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के सभी मैच (वनडे, टी20, टेस्ट) पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती के साथ शेयर करने होंगे। यानी अब ये सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट होंगे।
-राइट्स मालिकों को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल शेयर करने होंगे।
-पुरुष और महिला एशिया कप (वनडे-टी20) के सेमीफाइनल और फाइनल भी साझा करने होंगे।
-जिन अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैचों में भारत शामिल होगा, उसे भी शेयर करना होगा। इसके सेमीफाइनल और फाइनल को भी अनिवार्य शेयरिंग लिस्ट में शामिल किया है।
-सभी ओलंपिक की फीड साझा करनी होगी।
-हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप (अगर भारत मेजबान है) को अनिवार्य शेयरिंग एक्ट में लाया गया है।
-महिला एशियन फुटबॉल कप और भारत में होने वाले अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप का भी डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारण होगा।
-फीफा वर्ल्ड कप के ओपनिंग, सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी डीडी स्पोर्ट्स पर दिखाए जाएंगे।
-संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल, फाइनल, शूटिंग वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ शूटिंग और तीरंदाजी की फीड भी साझा होगी।
-मान्यता प्राप्त नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इवेंट्स, जो भारत में होंगे, वे भी डीडी स्पोर्ट्स पर दिखाए जाएंगे।
For all the latest Sports News Click Here