स्पीड स्टार मलिक पर बावुमा का बड़ा बयान: बोले- उमरान जितनी स्पीड को खेलना हमारी रोज की आदत
- Hindi News
- Sports
- India Squad Vs South Africa T20I Series: Temba Bavuma On Umran Malik Fast Bowling | Cricket News
22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPl में अपनी स्पीड से सनसनी मचाने वाले उमरान मलिक को लेकर साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने बड़ा बयान दिया है। भारत के लिए रवानगी से पहले तेंबा बावुमा ने कहा है कि उमरान मलिक जिनती स्पीड से बॉल फेंकते हैं उतनी गति की बॉल खेलना हमारे बल्लेबाजों की रोज की आदत है।
32 साल के इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने कहा- ‘हमें उनकी ज्यादा फिक्र नहीं है। हमारी टीम तेज गति का सामना करने का अनुभव रखती है। हम तेज गेंदबाजों को खेलकर ही बड़े हुए हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद का सामना करना पसंद नहीं करता है। आप जितनी तैयारी कर सकते हैं, करें… हमारे पास ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। हमारे पास भी ऐसे हथियार हैं।’
इस सीरीज में टीम इंडिया उमरान मलिक और लेफ्ट हैंड पेसर अर्शदीप को ट्रंप की तरह इस्तेमाल कर मेहमान बल्लेबाजों के मन डर पैदा करना चाहेंगे। ऐसे में मेहमान टीम के कप्तान का बयान उनके बल्लेबाजों को मेंटल सपोर्ट करेगा।
2 जून को आ सकती है टीम
भारतीय दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम गुरुवार को दिल्ली पहुंच सकती है। उसे यहां 9 जून को पहला टी-20 मुकाबला खेलना है। टीम पांच मुकाबलों के दौरे पर भारत आ रही है। ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह दौरा टीम इंडिया के लिए प्रैक्टिस टूर्नामेंट की तरह है। ऐसे में सिलेक्टर्स ने युवाओं को आजमाने का फैसला लिया है। साथ ही टीम के रेग्युलर खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया है।
टीम इंडिया को हल्के में नहीं लेंगे बावुमा
साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा टीम इंडिया को हल्के में नहीं लेंगे। उन्होंने सीनियर्स को आराम देने के सवाल पर कहा कि टीम में राहुल-पंत जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ भारत सक्षम हाथों में होगा। हमारे पास खिलाड़ियों को आराम देने की सुविधा नहीं है। BCCI भले ही कुछ खिलाड़ियों को आराम दे रहा हो, लेकिन जो खिलाड़ी खेल रहे हैं वे भी अच्छी फॉर्म में हैं और शानदार खिलाड़ी हैं।
For all the latest Sports News Click Here