स्टार्क ने कैच लिया, डाइव में जमीन से टकराई बॉल: अंपायर का डिसिजन- नॉटआउट; ग्लेन मैक्ग्राथ बोले- ‘बकवास’ फैसला
लंदन32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मिचेल स्टार्क ने कैच पकड़ने के दौरान डाइव लगाई। लेकिन इस वक्त गेंद जमीन से टकरा रही थी।
द एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में अंपायर के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फाइन लेग पर दौड़ते हुए कैच पकड़ा, उनके हाथ में बॉल आई। फिर डाइव मारते वक्त गेंद का एक हिस्सा जमीन से टकराया और दूसरा हिस्सा स्टार्क के हाथ में था।
फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर के पास फैसला भेजा। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा और नॉटआउट का फैसला दे दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर्स इस फैसले से गुस्साए नजर आए। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने कॉमेंट्री करते हुए इस फैसले को बकवास करार दिया।
पवेलियन लौटने लगे थे बेन डकेट
मामला एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में चौथे दिन का है। लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर दिन का खेल खत्म होने में 2 ही ओवर बाकी थे। इंग्लैंड से दूसरी पारी में बेन डकेट 50 रन बनाकर कप्तान बेन स्टोक्स के साथ बैटिंग कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 29वें ओवर की पांचवीं गेंद बाउंसर फेंकी।
ग्रीन की बाउंसर पर डकेट ने अपर कट खेला, लेकिन बॉल बैट के बॉटम पार्ट पर लगकर फाइन लेग की ओर चली गई। जहां फील्डिंग कर रहे स्टार्क तेजी से दौड़ते हुए आए और कैच पकड़ लिया। थर्ड अंपायर ने नो-बॉल चेक की और डकेट पवेलियन लौटने लगे।
मिचेल स्टार्क ने डाइव लगाकर बेन डकेट का कैच लिया।
फील्ड अंपायर ने बैटर को पवेलियन जाने से रोका
डकेट को पवेलियन लौटते देख फील्ड अंपायर ने उन्हें रोका और थर्ड अंपायर के फैसले का इंतजार करने को कहा। थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा कि कैच पकड़ने के बाद स्टार्क का हाथ जमीन से टकराया। गेंद का एक हिस्सा पूरी तरह जमीन पर और दूसरा हिस्सा फील्डर के हाथ में था। थर्ड अंपायर ने अपने फैसला दिया और बैटर को नॉटआउट करार दिया।
थर्ड अंपायर मरे इरासमस के फैसले से ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स निराश नजर आए। उनके कप्तान पैट कमिंस इस बारे में फील्ड अंपायर से बहस करते भी दिखे। लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला कायम रहा और डकेट चौथे दिन का खेल खत्म होने तक नॉटआउट रहे। अगर वे आउट हो जाते तो इंग्लैंड का स्कोर 113 रन पर 5 विकेट हो जाता।
ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स अंपायर के फैसले से निराश नजर आए।
MCC ने बताया- क्यों सही था कैच
क्रिकेट के रूल बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अंपायर के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने बताया, ‘नियम 33.3 के अनुसार, कैच तभी क्लीन माना जाएगा जब गेंद पर फील्डर का पूरा कंट्रोल हो। उससे पहले गेंद जमीन से नहीं टकरानी चाहिए। स्टार्क ने जब कैच लिया तब वह डाइव कर रहे थे, यानी उनका गेंद पर पूरा कंट्रोल नहीं था। डाइव के दौरान गेंद जमीन से टकरा गई, यानी कैच क्लीन नहीं था। इसीलिए थर्ड अंपायर का फैसला सही है।’
MCC ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि मिचेल स्टार्क का कैच क्यों सही नहीं था।
ग्लेन मैक्ग्राथ ने डिसिजन को ‘बकवास’ बताया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ इस फैसले के दौरान BBC के लिए कॉमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने कॉमेंट्री करते हुए फैसले को बकवास बताया। उन्होंने कहा, ‘यह सबसे खराब डिसिजन है। कैच क्लीन है, बॉल पर पूरी तरह से स्टार्क का कंट्रोल था, फैसला नॉटआउट नहीं दिया जा सकता। मैं माफी मांगना चाहूंगा, लेकिन ये बकवास है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा! कैच पूरी तरह से क्लीन है।’
WTC फाइनल में गिल को दिया गया था कैच आउट
पिछले महीने जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने भी भारत के बैटर शुभमन गिल का कैच लिया था। ग्रीन ने स्लिप पोजिशन में डाइव लगाकर कैच पकड़ा था। डाइव मारने के दौरान गेंद और जमीन का संपर्क हुआ, लेकिन विजुअल क्लीयर नहीं होने के कारण अंपायर ने गिल को आउट करार दिया था।
अंपायर के फैसले पर गुस्साए गिल ने सोशल मीडिया पर डिसिजन की आलोचना करते हुए फोटो पोस्ट की थी। जिस कारण उन पर मैच फीस का 115% जुर्माना लगाया गया था।
कैमरन ग्रीन ने इस तरह डाइव लगाकर शुभमन गिल का कैच लिया, इसे अंपायर ने आउट करार दिया था।
एशेज में स्मिथ का कैच सही, लाबुशेन का नहीं
एशेज सीरीज में तीसरी बार कैच को लेकर चर्चाएं तेज हुईं। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने डाइव लगाकर जो रूट का कैच पकड़ा था। इसे अंपायर ने आउट करार दिया था। लेकिन पहले टेस्ट में वैसा ही कैच मार्नस लाबुशेन ने शॉर्ट लेग पर पकड़ा, जिसे अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था।
स्टीव स्मिथ ने डाइव लगाकर जो रूट का कैच पकड़ा था। गेंद का कुछ हिस्सा जमीन से टकराते नजर आया था, लेकिन इसे अंपायर ने आउट करार दिया।
2019 में जेमिसन के कैच को भी नॉटआउट माना
2019 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच के दौरान स्टार्क की तरह ही काइल जेमिसन के कैच का मामला सामने आया था। तब बांग्लादेशी बैटर तमिम इकबाल ने शॉट मारा, जिसे फॉलो-थ्रू में गेंदबाज जेमिसन ने ही पकड़ लिया। जेमिसन ने कैच पकड़ा, लेकिन डाइव मारने के दौरान गेंद जमीन से टकरा गई, जिस कारण उसे नॉटआउट करार दिया गया।
काइल जेमिसन ने कैच पकड़ने के बाद हाथ जमीन पर रख दिए थे। इस दौरान बॉल उनके हाथ में थी, लेकिन इसे नॉटआउट करार दिया गया।
For all the latest Sports News Click Here