स्टार्क की बाउंसर सूर्या के सिर पर लगी: घबराकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने डॉक्टर को बुलाया
सिडनी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया सुपर-12 में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। सोमवार को होस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में मिचेल स्टार्क की गेंद सूर्यकुमार के सिर पर लग गई। गनीमत यह रही की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। बाद में वह बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आए।
दरसअल, भारतीय पारी की 19 वें ओवर की आखिरी गेंद मिचेल स्टार्क ने बाउंसर फेंकी। बल्लेबाजी कर रहे सूर्या को यह गेंद सिर पर लग गई। गेंद से उनके हेलमेट का किनारा भी टूट गया। वह तुरंत क्रीज छोड़कर हट गए और मैदान पर बैठ गए। यह देखकर स्टार्क ने दौड़े और सूर्या के पास पहुंचे। उन्होंने सूर्या का हाल-चाल जाना और तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया। मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और 10 मिनट तक खेल रुका रहा। हालांकि, सूर्या ठीक हो गए और उन्होंने एक कमाल की पारी खेली।
सूर्या को बाउंसर लगी तो मिचेल स्टार्क उनके पास तुरंत दौड़ कर गए।
सिर पर चोट लगने से बल्लेबाज की हो चुकी है मौत
हेलमेट के बावजूद सिर पर चोट लगने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो फिलिप की मौत हो चुकी है। उसके बाद कुछ गाइडलाइन भी जारी की गईं। दरअसल 2014 में 25 नवंबर को सिडनी में साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान जो फिलिप को हेलमेट के पीछे सिर पर गेंद लग गई थी। वह वहीं पर गिर पड़े थे। दो दिन कोमा में रहने के बाद उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के व्यवहार में भी बदलाव आया। अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोट लगने के बाद तुरंत जाकर बल्लेबाजों का हालचाल पूछते हैं।
फिलिप ह्यूज की 2014 में हेलमेट पर लगी चोट के कारण मौत हो चुकी है।
हेलमेट में हुए बदलाव और कन्कशन टेस्ट अनिवार्य
उसके बाद से बदलाव देखने को मिलता है। बैटिंग हैलमेट को पहले से और मजबूत बनाया गया। उनमें सुधार किए गए। हैलमेट बनाने वाली कंपनियों ने हैलमेट में बदलाव किया। हैलमेट के बैक रिम के नीचे एक गार्ड जोड़ा गया। वहीं कन्कशन टेस्ट को अनिवार्य किया। चोट लगने के बाद ग्राउंड पर मेडिकल टीम को बुलाया जाता है।
फिजियो ग्राउंड पर जाकर कुछ बुनियादी बातों को ख्याल में रखकर खिलाड़ी की जांच करता है। वह खिलाड़ी का संतुलन जांचता है और उससे पूछता है कि क्या उसे चक्कर आ रहे हैं? या उल्टी आ रही है? इसके साथ ही वह खिलाड़ी की याददाश्त की भी जांच करता है, इसके लिए कुछ सवाल पूछे जाते हैं- जैसे कि शहर का नाम और कुछ अन्य सवाल। साथ ही खिलाड़ी को कुछ पढ़ने के लिए भी दिया जाता है। देखा जाता है कि क्या वह इन सब प्रक्रियाओं के दौरान सामान्य था। इसके बाद ही आगे का फैसला किया जाता है। कुल मिलाकर खिलाड़ी के सिर पर चोट लगने के बाद उसकी चेतना का सही तौर पर परीक्षण किया जाता है।
सूर्या और केएल राहुल ने 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए
वॉर्मअप मैच में रोहित और विराट ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। वहीं सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। केएल राहुल ने 33 गेंदों का सामना कर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 172.72 रहा। वहीं सूर्याकुमार यादव ने भी 33 गेंदों 50 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौका और 1 छक्का जड़ा। उनका स्ट्राइक रेट 151.51 रहा।
For all the latest Sports News Click Here