सौराष्ट्र दूसरी बार बना रणजी चैंपियन: फाइनल में बंगाल को 9 विकेट से हराया, उनादकट ने 9 विकेट लिए
कोलकाता13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सौराष्ट्र ने दूसरी बार रणजी ट्रॉफी जीती। ईडन गार्डन्स में सौराष्ट्र ने रविवार को बंगाल को 9 विकेट से हराया। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट मैच के हीरो रहे। उन्होंने पहली इनिंग्स में 3 विकेट और दूसरी इनिंग्स में 6 विकेट झटके।
फाइनल मुकाबला बंगाल के होम ग्राउंड पर खेला गया था, क्योंकि ग्रुप स्टेज में उनके सौराष्ट्र से ज्यादा पॉइंट्स थे। पस्से पहले भी सौराष्ट्र ने बंगाल के खिलाफ 2019-20 में फाइनल खेला था, जिसमें बंगाल हार गया था। पहली पारी में बंगाल ने बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे। शाहबाज अहमद और अभिषेक पोरेल के बल्ले से अर्धशतक निकले।
जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 404 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सौराष्ट्र की ओर से हरविक देसाई ने 50, शेल्डन जैक्सन ने 59, अर्पित वसावड़ा 81 और चिराग जानी ने 60 रन स्कोर किए। बंगाल ने रविवार को 169/4 के आगे खेलना शुरू किया और दूसरी पारी में 241 रन बनाए और मात्र 13 रन की लीड बनाई। सौराष्ट्र ने 1 विकेट खो कर 14 रन बनाए।
अब देखिए मैच ब्रीफ …
उनादकट ने 9 विकेट लिए
फाइनल में उनादकट ने 9 विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। उनादकट का नाम इस समयबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वाड में है, लेकिन उन्होंने रणजी फाइनल खेलने के लिए टीम मैनेजमेंट से अनुमति ली है।
अर्पित वसावड़ा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने पूरे सीजन में 907 रन बनाए।
चैंपियनशिप जीतने के लिए सिर्फ 2-3 मैच नहीं जीतने होते है -उनादकट
सौराष्ट्र टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने मैच के बाद कहा – चैंपियनशिप एक या 2-3 गेम्स से नहीं जीती जाती है, बल्कि पूरा सीजन आपको अच्छा परफॉर्म करना होता है। हम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन हमने विजय हजारे ट्रॉफी जीती। हम रणजी ट्रॉफी के लिए एक साथ आए तो सीजन की शुरुआत से पहले एक हड़बड़ी थी।
मैंने टीम से कहा कि हमने विजय हजारे ट्रॉफी जीत ली है, लेकिन अब हमे बड़ी ट्रॉफी यानी जितनी है। इसलिए सभी को मेहनत करनी होगी।
For all the latest Sports News Click Here