सौरव ने कहा था सिल्वर जीतकर खिलाड़ी खुश नहीं होंगी: कॉमनवेल्थ फाइनल की हार पर बयान, फैंस ने कहा – खुद कितने फाइनल जीते?
स्पोर्ट्स डेस्कएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उसने सिल्वर मेडल जीता। गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को जगह मिली थी। ऐसे में ऐतिहासिक मेडल के बाद जश्न में डूबे देश को गांगुली के एक बयान ने नाराज कर दिया है। नाराजगी में सोशल मीडिया पर लगातार सौरव की आलोचना हो रही है।
अब इस पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए…
फैंस को नहीं पसंद आ रहा गांगुली की बधाई का तरीका
दरअसल, फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया से नजदीकी मुकाबले में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 1998 में पुरुष क्रिकेट को भी गेम्स में शामिल किया गया था, तब भारतीय टीम कोई पदक नहीं जीत सकी थी। इस कारण महिला टीम के प्रदर्शन की सभी सराहना कर रहे हैं। गेम्स में भारत ने 61 मेडल जीते और वह ओवर ऑल चौथे नंबर पर रहे।
इस बीच BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली टीम को बधाई देने के तरीके को लेकर बाद फैंस के निशाने पर आ गए हैं। कई फैंस कह रहे हैं कि सुविधा की कमी के बावजूद देश को मेडल दिलाने वाली खिलाड़ियों को निराश होने की बजाय अपने मेडल पर गर्व होना चाहिए। कई लोग नाराजगी में भाषाई शालीनता भी लांघ गए।
शक्किशाली बोर्ड अध्यक्ष के नाते भाषा में नहीं थी शालीनता
सौरभ गांगुली ने महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए लिखा, ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल जीतने की ढेर सारी शुभकामनाएं। लेकिन वे निराश होकर घर जाएंगी, आज रात उनका खेल ही ऐसा था।’ इस पर यूजर्स और फैंस भड़क गए और गांगुली को जमकर ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि महिला टीम को गर्व महसूस करना चाहिए, उन्हें निराश नहीं होना चहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक शक्तिशाली बोर्ड का अध्यक्ष होकर ऐसा मैसेज लिखना ठीक नहीं है।
हरमनप्रीत कौर की धमाकेदार बल्लेबाजी के बावजूद हार गया भारत
फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 8 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 65 रन बेथ मूनी ने बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। भारत की तरफ से 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 65 रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए।
वहीं मेघना सिंह और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। फाइनल में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकीं। इससे पहले ग्रुप राउंड में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. टीम ने पाकिस्तान और बारबाडोस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को शिकस्त दी थी।
For all the latest Sports News Click Here