सोशल मीडिया में विराट की वाहवाही: वीरू ने लिए पड़ोसियों के मजे; डिविलियर्स ने कहा- इंक्रेडिबल, कोहली बोले- स्पेशल विन
मेलबर्न9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यह तस्वीर भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ICC ने जारी की है। ICC ने भी अपनी पोस्ट में लिखा- किंग इज बैक।
बाढ़ के अलर्ट के बीच मेलबर्न में टीम इंडिया की अविस्मरणीय जीत ने सोशल मीडिया में वाहवाही…बधाई…और शुभकामना संदेशों की बाढ़ ही ला दी है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद सोशल मीडिया में पिछले 16 घंटों में करोड़ों पोस्ट की गईं। हर कोई अपनी खुशी जाहिर करना चाह रहा था। चाहे वह स्पोर्ट्स स्टार हो, फिल्म स्टार हो या फिर फैन। सब ने अपनी-अपनी भावनाएं पोस्ट के जरिए जाहिर की। राजनेता भी पीछे नहीं रहे।
क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि टीम इंडिया की इस यादगार जीत पर किसने क्या कहा? उससे पहले एक नजर डालिए टीम इंडिया की उस यादगार जीत पर…
मेलबर्न मैदान पर रविवार को भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में अपना-अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे। महामुकाबले की शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाजों (अर्शदीप-भुवनेश्वर) ने दबदबा बनाया। लेकिन, मिडिल ऑर्डर बैटर्स ने पाकिस्तान की वापसी करा दी और उसने 159 रन बना डाले। जबकि, टीम की शुरुआत देखकर लगा था कि यह एक लो-स्कोरिंग मैच होगा। ऐसे में 160 का टारगेट भी टीम इंडिया के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने वाला था। हालांकि, स्कोर उतना बड़ा नहीं था। लेकिन, पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने इसे बड़ा बना दिया। मेलबर्न की बाउंसी पिचों पर शाहीन, नसीम और रऊफ की आग उगलती गेंदें का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। इसका नतीजा…पावर प्ले में 31/4 के स्कोर के रूप में देखने को मिला। यहां टॉप-3 बैटर पाक गेंदबाजों का शिकार बन चुके थे। जबकि अक्षर रन आउट हो गए। अब दारोमदार चेज मास्टर कोहली-पंड्या के कंधों पर था। दोनों ने संघर्षपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। पंड्या के आउट होने के बाद बचा हुआ काम आर अश्विन ने कर दिया। इस जीत ने सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
अब पढ़िए विराट की पारी और टीम इंडिया की जीत पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं। तो आइए शुरुआत करते हैं विराट कोहली की उस सोशल पोस्ट से। जो उन्होंने मैच के बाद की। 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर मैच जिताने वाले विराट कोहली ने इसे स्पेशल जीत बताते हुए फैन का शुक्रिया अदा किया।
विजयी इनिंग में कोहली के पार्टनर पंड्या ने लिखा- कोई शब्द नहीं है।
अब बात 2007 वर्ल्ड कप में 6 बॉल में 6 छक्के जमाने वाले सिक्सर किंग युवराज सिंह की। युवी ने लिखा- ‘किंग कोहली इज बैक’
चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह ने यह पोस्ट की…
अब बात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की…
सचिन तेंदुलकर ने लिखा- ‘विराट कोहली, निसंदेह, ये आपके जीवन की सबसे अच्छी पारी है। आपको खेलते देखना एक सुखद अनुभव था।19वें ओवर में रऊफ की गेंद पर बैकफुट से लगाया गया, छक्का दर्शनीय था।’
विराट कोहली के साथी मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स ने लिखा- ‘विराट, मेरे दोस्त यह स्पेशल और इंक्रेडिबल था। बेस्ट ऑफ द बेस्ट।’
सहवाग ने लिखा- रिलैक्स पड़ोसी इट्स ओनली अ मैच
द टर्मिनेटर हरभजन सिंह ने लिखा…
अब देखिए पाकिस्तानी दिग्गजों के रिएक्शन दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लिखा- टफ लक मैच के रिजल्ट के बाद शोएब अख्तर ने टफ लक लिखा। इसके बाद एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया। इसके बाद उन्हें भारतीय फैंस ने खरी-खोटी भी सुनाई।
शाहिद अफरीदी- ‘आज का मैच नर्वस करने वाला था। पहले यह 95 फीसदी हमारे पक्ष में था। लेकिन विराट कोहली ने वर्ल्ड क्लास मैच विनिंग पारी खेली। दोनों टीमों ने अच्छा खेला।’
देखिए कुछ अन्य पोस्ट
मुकाबले के बाद ICC ने भी लिखा- किंग इज बैक
विराट के प्रदर्शन को दुनिया ने सराहा…
For all the latest Sports News Click Here