सैयद मोदी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचीं सिंधु: क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग को हराया; एचएस प्रणॉय बाहर
- Hindi News
- Sports
- PV Sindhu | PV Sindhu Into Syed Modi International Super 300 Semi final
12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग को रोमांचक मुकाबले में हराया। 65 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु ने कटेथोंग को 11-21, 21-12, 21-17 से मात दी।
मैच के पहले सेट में सिंधु को 11-21 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अगले दोनों राउंड में उन्होंने न सिर्फ जोरदार वापसी की बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया। दूसरा राउंड भारतीय स्टार खिलाड़ी ने 21-12 और तीसरा 21-17 से जीता।
सिंधु ने लिया हार का बदला
इस जीत के साथ ही सिंधु ने सुपनिदा कटेथोंग से इंडियन ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। हाल ही में इंडियन ओपन के सेमीफाइनल में कटेथोंग ने सिंधु को 14-21, 21-13, 10-21 से हराया था।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिंधु का सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस की एवगेनिया कोसेट्सकाया से होगा। ये मैच शनिवार यानी 22 जनवरी को खेला जाएगा।
पुरुष वर्ग में प्रणॉय हारे, मंजूनाथ जीते
वहीं, पुरुष वर्ग में भारत के एचएस प्रणॉय क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं। प्रणॉय को फ्रांस के अनांड मर्कल ने 59 मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 16-21 से हराया। हालांकि मिथुन मंजूनाथ ने क्वार्टर फाइनल के मैच में रूस के सरगे सिरांत को 11-21, 21-12, 21-18 से हराकर अंतिम चार का टिकट कटाया। सेमीफाइनल में मंजूनाथ का सामना मर्कल से होगा।
For all the latest Sports News Click Here