सुनील छेत्री की टीम इंडिया में वापसी: जार्डन के खिलाफ इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेलेंगे
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करिशमाई फुटबॉलर सुनील छेत्री की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। वे छह माह बाद भारतीय फुटबॉल टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्हें मंगलवार को घोषित टीम में शामिल किया गया। भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमैक ने कोलकाता में चल रहे ट्रेनिंग सेशन के दौरान टीम की घोषणा की। वे दोहा में 28 मई को जार्डन के खिलाफ इंटरनेशनल फ्रेंडली मुकाबले में खेलेंगे। टीम 25 मई को दोहा के लिए रवाना होगी। वहां टीम मुकाबले से पहले अपनी ट्रेनिंग जारी रखेगी।
37 साल के छेत्री ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला अक्टूबर माह में खेला था। तब भारत ने SAFF चैंपियनशिप के फाइनल में नेपाल को 3-0 से हराया था। उसके बाद छेत्री इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए।
फ्रंट लाइन में पंडित की भी वापसी
छेत्री के साथ इशान पंडित ने भी फारवर्ड लाइन में वापसी की है। इन दोनों ने वीपी सुधीन और इंजर्ड रहीम अली की जगह ली है। ISL फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह बनाई है। उन्होंने प्रभसुखन सिंह को रिप्लेस किया है।
एशिया कप फाइनल क्वालिफायर्स की तैयारी में जुटी है टीम
ब्लू आर्मी इन दिनों बिल्लौरी और कोलकाता में होने वाले AFC एशिया कप फाइनल राउंड क्वालिफायर्स की तैयारियों में लगी है। टीम ने ATK मोहन बागान, आई-लीग, संतोष ट्रॉफी और पश्चिम बंगाल की टीमों के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
यह है टीम
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह सिधु, लक्ष्मीकांत कट्टीमान, अमरिंदर सिंह।
डिफेंडर्स: राहुल ढेके, आकाश मिश्रा, हरमन जोत सिंह खाबरा, रोशन सिंह, अनवर अली, संदेश जिंगन, शुभाशीष बोस, प्रीतम कोटल।
मिडफील्डर्स : जैक्शन सिंह, अनिरुद्ध थापा, ग्लेन मार्टिंस, ब्रेंडन फर्नांडिस, रितित्क दास, प्रदांत सिंह, यासिर मोहम्मद, साहल अब्दुल, सुरेश, आशिक कुरुनियन, लिस्टेन कोलाको।
फारवर्ड्स: इशान पंडित, सुनील छेत्री, मानवीर सिंह।
For all the latest Sports News Click Here