सुनील गावस्कर ने कहा- उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे रोहित: बतौर कप्तान टी-20 वर्ल्ड कप के बाद WTC फाइनल हारे, हरभजन बोले – आलोचना ठीक नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गावस्कर कहा कि, भारत में सब अच्छा कर सकते है, लेकिन विदेश में अच्छा परफॉर्म करना ही असली परीक्षा है, जिसमें रोहित फेल हुए हैं।
लीजेंडरी बैटर सुनील गावस्कर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी से खुश नहीं हैं। गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, बतौर कप्तान मुझे रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन वह इस पर खरे नहीं उतरे। रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक एक भी ICC ट्राॅफी नहीं जीती। पहले भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप हार गई और फिर WTC फाइनल में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस पर भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि, इस तरह रोहित की आलोचना करना ठीक नहीं है। वह एक अच्छे लीडर हैं।
रोहित ने IPL में सफल होने के बावजूद निराश किया
गावस्कर ने आगे कहा कि, मुझे रोहित से बहुत उम्मीदें थी। भारत में सब अच्छा कर सकते है, लेकिन विदेश में अच्छा परफॉर्म करना परीक्षा होती है, और यहीं पर उनका प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा है। रोहित ने IPL में मुंबई इंडियंस को 5 बार IPL ट्रॉफी जिताई, लेकिन फिर भी टी-20 में भारत का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा।
हाई प्रोफाइल मैच हारने के बाद सवाल उठना लाजमी है
गावस्कर ने आगे कहा कि, WTC फाइनल हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर सवाल उठने चाहिए। भारत ने पहले फील्डिंग क्यों चुनी? इसके बाद सवाल यह होना चाहिए, ‘आपको शॉर्ट बॉल के खिलाफ ट्रैविस हेड की कमजोरी के बारे में नहीं पता था?’ जब उन्होंने 80 रन बनाए थे तब बाउंसर क्यों नहीं फेंकी गई? आप जानते हैं, जैसे ही हेड बल्लेबाजी के लिए आए, कमेंट्री बॉक्स में रिकी पोंटिंग कह रहे थे, ‘अगर हेड को आउट करना है तो बाउंसर फेंको? हर कोई इसके बारे में जानता था लेकिन हमने कोशिश नहीं की।
हरभजन ने गावस्कर को ठहराया गलत
गावस्कर के कमेंट्स पर भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि, मुझे लगता है कि रोहित की आलोचना को ले कर लोग लिमिट क्रॉस कर रहे है। क्रिकेट एक टीम गेम है और एक प्लेयर आपको पूरा मैच नहीं जिता सकता। हरभजन ने आगे कहा कि, मैं जानता हूं कि टीम इंडिया ने WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन हमे इससे आगे बढ़ना होगा। अकेले रोहित की आलोचना करना ठीक नहीं है। सब बोल रहे हैं कि रोहित रन नहीं बना रहे, वजन बढ़ा रहे है और अच्छी कप्तानी नहीं कर रहे है, लेकिन मुझे लगता है कि वह एक शानदार लीडर हैं।
For all the latest Sports News Click Here