सिराज-पंत ने छोड़े कैच: ऋषभ की सलाह पर राहुल ने लिया DRS, विकेट मिला; जानें पहले दिन के टॉप मोमेंट्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- KL Rahul: IND Vs BAN 2nd Test Memorable Moments | Jaidev Unadkat Umesh Yadav Rishabh Pant Mohammed Siraj
मीरपुर7 मिनट पहले
मीरपुर टेस्ट के पहले दिन भारत ने बांग्लादेश को 227 रन पर ऑलआउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारत के लिए 12 साल बाद टेस्ट खेल रहे जयदेव उनादकट को करियर का पहला विकेट मिला।
दिन के खेल में ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज ने कैच छोड़े। मोमिनुल हक गेंद लीव करने में आउट हो गए। वहीं, विकेटकीपर पंत और उमेश यादव की सलाह DRS लेने के चलते भारत को विकेट मिला। पहले दिन के ऐसे ही टॉप-5 मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे…
सिराज ने दूसरे ओवर में कैच छोड़ा
पहली पारी शुरू होने के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने आसान सा कैच छोड़ दिया। पहला ओवर फेंकने के बाद सिराज फाइन लेग पर फील्डिंग करने चले गए। यादव ने ओवर की पहली ही बॉल लेग साइड पर फेंकी। जाकिर ने फ्लिक किया, लेकिन बॉल सीधे डीप स्क्वेयर लेग की ओर चली गई।
सिराज ने फाइन लेग से दौड़ लगाकर कैच लेने की कोशिश की। बॉल उनके हाथ में आकर भी जमीन पर चली गई। कैच छोड़ने के बाद उन्हें कंधे में भी खिंचाव महसूस हुआ। हसन इस वक्त खाता भी नहीं खोल सके थे। वह आखिर में 15 रन बनाकर जयदेव उनादकट का शिकार हुए।
मोहम्मद सिराज ने पारी के दूसरे ओवर में जाकिर हसन का कैच छोड़ा।
उनादकट को 12 साल बाद पहला टेस्ट विकेट
दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को खिलाया गया। उनादकट ने 2010 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने के बाद 2022 में दूसरा टेस्ट खेला। पहले टेस्ट में विकेट नहीं मिलने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया। उन्होंने जाकिर हसन को कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने मुश्फिकुर रहीम को भी आउट किया।
भारत के जयदेव उनादकट को जाकिर हसन के रूप में पहला टेस्ट विकेट मिला।
पंत और स्लीप के बीच से निकली बॉल
24वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर मोमिनुल हक का कैछ छूटा। ओवर की चौथी बॉल अश्विन ने ऑफस्टंप के बाहर फेंकी। बॉल मोमिनुल के ग्लव्स पर लगकर विकेटकीपर पंत और स्लिप में खड़े फील्डर के बीच से निकल गई। पंत को लगा स्लिप फील्डर कैच पकड़ेगा, फील्डर को लगा पंत कैच पकड़ेंगे।
लेकिन, दोनों ने ही कैच लेने की कोशिश नहीं की। इस तरह मोमिनुल हक को जीवनदान मिल गया। वे तब 11 रन बनाकर खेल रहे। वह 84 रन बनाकर आउट हुए।
रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर मोमिनुल हक का कैच छूटा। वह तब 11 रन बनाकर खेल रहे थे।
गेंद लीव करने में आउट हुए मोमिनुल
बांग्लादेश की पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मोमिनुल हक गेंद छोड़ने की कोशिश में आउट हो गए। 74वें ओवर की तीसरी बॉल रविचंद्रन अश्विन ने ऑफ साइड के बाहर फेंकी। मोमिनुल ने शॉट नहीं खेला और बॉल को विकेटकीपर के पास जाने दिया।
लेकिन, बॉल ज्यादा बाउंस हो कर मोमिनुल के ग्लव्स में लगी और पंत ने कैच कर लिया। पंत ने कैच आउट की अपील की और अंपायर ने बैटर को आउट दे दिया। मोमिनुल 157 बॉल में 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा।
मोमिनुल हक 84 रन पर आउट हुए।
पंत की सलाह पर भारत को मिला विकेट
पहली पारी का 67वां ओवर उमेश यादव फेंक रहे थे। उनके ओवर की तीसरी बॉल ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ पर टप्पा खाकर अंदर की ओर आई। बॉल नुरुल हसन के पैड पर लगी। बॉलर समेत प्लेयर्स ने LBW की अपील की। लेकिन, अंपायर ने नॉटआउट दे दिया।
विकेटकीपर ऋषभ पंत और बॉलर उमेश यादव ने कप्तान पंत को सलाह दी कि इस पर रिव्यू लेना चाहिए। कप्तान राहुल ने दोनों की बात मानी और DRS ले लिया। रिप्ले में नजर आया कि बॉल सीधे स्टंप्स पर लग रही थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और 219 के स्कोर पर बांग्लादेश का 7वां विकेट गिर गया। भारत ने आखिर के 5 विकेट 15 रन पर लिए।
विकेटकीपर ऋषभ पंत की सलाह पर कप्तान राहुल ने रिव्यू लिया। इस पर उमेश यादव को बांग्लादेश के नुरुल हसन का विकेट मिला।
For all the latest Sports News Click Here