सिराज का काउंटी में यादगार डेब्यू: पहली पारी में झटके 5 विकेट; पाकिस्तानी ओपनर को भी पवेलियन भेजा
बर्मिंघम7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बर्मिंघम में खेला जा रहा है मुकाबला।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू किया है। 28 साल के सिराज ने अपने पहले मुकाबले की पहली ही पारी में 5 विकेट झटके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक सहित 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इनमें से 3 बल्लेबाजों को विकेटकीपर मिचेल बुर्गस के हाथों कैच कराया, तो दो को एलबीडब्ल्यू किया।
उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत यॉर्कशायर की टीम ने डिवीजन-1 के मुकाबले में समरसेट को 219 रनों पर ऑलआउट कर दिया। सिराज ने 24 ओवर की गेंदबाजी में 3.41 की इकोनॉमी से 82 रन खर्च किए। उनकी गेंदबाजी में 6 मेडन ओवर भी शामिल थे। जवाबी पारी में यॉर्कशायर ने खबर लिखे जाने तक 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।
ऐसे चटकाए विकेट
सिराज ने सबसे पहले पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को विकेट कीपर बुर्गस के हाथों कैच कराया। तब वे महज 5 रन बना सके थे। उसके बाद उन्होंने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए इंग्लिश बल्लेबाज जॉर्ज बार्टलेट (12) और विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स रेव (0) को विकेट के पीछे कैच कराया। रेव के आउट होने के बाद लुईस ग्रेगरी ने क्रीज पर अपने पैर जमा लिए थे। वे 60 रन पर खेल रहे थे, तभी सिराज ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज जोश डेवी को 21 पर एलबीडब्ल्यू किया।
टेस्ट सीरीज में दिलाई थी बढ़त
सिराज ने टीम इंडिया को पिछले साल खेली गई 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि भारतीय टीम जुलाई की शुरुआत में पांचवां मुकाबला हार गई थी और सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।
जयंत को एक विकेट
सिराज के बाद भारतीय स्पिनर जयंत यादव भी यॉर्कशायर की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने 14 ओवर में 42 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया।
For all the latest Sports News Click Here