सिंधु और लक्ष्य कनाडा ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में: बी साई प्रणीत और गड्डे रुथविका शिवानी की चुनौती समाप्त
कनाडा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंधु चोट के बाद वापसी की हैं।
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने कैलगरी में मौजूद मार्किन-मैकफेल सेंटर में चल रहे कनाडा ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। दूसरी ओर बी साई प्रणीत का सफर खत्म हो गया है। उन्हें ब्राजीली खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला जापानी खिलाड़ी से
बुधवार रात को विमेंस सिंगल्स के खेले गए मैच में चौथी सीड सिंधु ने कनाडा की तालिया एनजी को सीधे गेम में 21-16, 21-9 से हराकर अगले दौर में पहुंच गई हैं। वर्ल्ड नंबर 15 की सिंधु ने पहला गेम 5 अंकों के अंतर से जीता। जबकि दूसरे गेम को उन्होंने आसानी से जीत लिया। सिंधु अपना अगला मैच गुरुवार को जापान की नात्सुकी नदैरा के खिलाफ खेलेंगी।
लक्ष्य सेन ने थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न को हराया
लक्ष्य सेन का प्री क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के यगोर कोल्हो से भिड़ेंगे।
मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर 19 लक्ष्य सेन थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न को 21-18, 21-15 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए। लक्ष्य अब अपना अगला मैच ब्राजील के यगोर कोल्हो के खिलाफ खेलेंगे।
साई प्रणीत की चुनौती समाप्त
बी साई प्रणीत को ब्राजील के यगोर कोल्हो से हार का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा मेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबले में बी साई प्रणीत को ब्राजील के यगोर कोल्हो से हार का सामना करना पड़ा। 32 मिनट तक चले इस मैच में ब्राजील के खिलाड़ी ने प्रणीत को 21-12, 21-17 से मात दी।
विमेंस सिंगल्स में गड्डे रुथविका शिवानी को हार का सामना करना पड़ा। जबकि रुथविका को थाईलैंड की सुपानिडा केटेथोंग से 21-12, 21-3 से हार मिली।
For all the latest Sports News Click Here