सानिया मिर्जा का ट्रोलर्स को कड़ा जवाब: टेनिस स्टार मजाकिया अंदाज में बोलीं- मुफ्त का ज्ञान न दें, अपना काम करें
- Hindi News
- Sports
- Indian Tennis Star Pakistan All rounder Shoaib Malik Wife Sania Mirza Instagram Video Sharing
नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सोशल प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। वह फोटो और वीडियो शेयरिंग की नई रील पोस्ट कर अपना बेहतरीन हुनर दिखा रही हैं। पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक की पत्नी इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं।
एक स्टार खिलाड़ी के रूप में अपनी लोकप्रियता के अलावा सानिया मिर्जा अपने एक्टिव इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए भी जानी जाती हैं, जहां वह अपने मजेदार वीडियो और ट्रेंडी तस्वीरों से प्रशंसकों को जोड़े रखती हैं।
इंस्टाग्राम पर सानिया का जलवा
सानिया मिर्जा का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इसमें सानिया मिर्जा हिंदी फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर के डॉयलॉग लिप-सिंक के जरिए बोल रही हैं। वह एक आदमी से पूछती हैं कि वह ये जो बोल रहे हैं इसके लिए वह कुछ पैसे चार्ज करते है या यह सब मुफ्त का ज्ञान है। ऑडियो में एक आदमी की आवाज में प्रतिक्रिया आती है जिसमें वह कहता है कि “यह मुफ़्त है”। इस पर करीना की आवाज में सानिया जवाब देती हैं कि “अच्छा है कि यह मुफ़्त है। देखो बुड्ढे बकवास बंद करो और अपना काम करो।
सानिया मिर्जा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “सोशल मीडिया पर सभी बिना पूछे मुफ्त की सलाह और राय देते हैं।” वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज और कमेंट्स मिले।
ट्रोलर्स को कड़ा जवाब
असल में, सानिया मिर्जा का यह वीडियो काफी वायरल है। सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। लिहाजा, उनके इस वीडियो को ट्रोलर्स को कड़ा जवाब माना जा रहा है।
इससे पहले, सानिया मिर्जा ने शोएब के साथ एक और वीडियो साझा किया था। इसमें शोएब बोलते हैं कि “मैं तेरे नाल प्यार नहीं करदा” कहते हैं। सानिया ने गजेंद्र वर्मा के एक बॉलीवुड गीत “तेरा घाटा” के साथ जवाब दिया और हंसते हुए इमोजी के साथ “योर लॉस ब्वॉय” के साथ वीडियो का कैप्शन दिया। इस वीडियो को भी इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है।
For all the latest Sports News Click Here