सात्विक-चिराग करियर की बेस्ट तीसरी वर्ल्ड रैंकिंग पर पहुंचे: सिंधु को एक स्थान का फायदा, मेंस सिंग्लस में प्रणय 9वें नंबर पर बरकरार
- Hindi News
- Sports
- Satwiksairaj Rankireddy And Chirag Shetty (BWF World Rankings) Update | Badminton News
स्पोर्ट्स डेस्क26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने मंगलवार को जारी BWF की ताजा रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग हासिल कर ली। सात्विक-चिराग अपनी पिछली रैंकिंग से एक स्थान ऊपर बढ़कर पुरुष युगल की विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल, फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब और मौजूदा सीजन में इंडोनेशिया ओपन और स्विस ओपन 300 खिताब जीतने वाली सात्विक और चिराग की जोड़ी के अब 15 टूर्नामेंट में 82331 अंक हैं।
चिराग-सात्विक की जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता
चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज की भारतीय जोड़ी ने रविवार (18 जून 2023) को इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता था। चिराग-सात्विक की जोड़ी ने टूर्नामेंट की दूसरी सीड हारून चिया और वूई यिक सोह की मलेशियाई जोड़ी को सीधे गेम में 21-17 और 21-18 के अंतर से हराया था।
चिराग-सात्विक की जोड़ी BWF वर्ल्ड टूर सुपर-1000 का टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी। इतना ही नहीं, यह इकलौती भारतीय जोड़ी है, जिसने BWF वर्ल्ड टूर में सुपर-100, सुपर-300,सुपर-500, सुपर-750 और सुपर-1000 चारों टाइटल जीते हैं।
सिंधु 12वें स्थान पर पहुंची
महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं। सिंधु सात साल में पहली बार मार्च में शीर्ष 10 की रैंकिंग से बाहर हो गई थीं। महिला युगल में त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी 16वें स्थान पर बनी हुई है।
प्रणय 9वें स्थान पर बरकरार
मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय 9वें स्थान पर बरकरार हैं। लक्ष्य सेन को रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है। वो अब 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। किदांबी श्रीकांत भी तीन स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here