सात्विक-चिराग एशियन बैडमिंटन के गोल्ड से एक कदम दूर: मेंस डबल्स कैटेगरी में 61 साल बाद चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची भारतीय जोड़ी
दुबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सात्विक- चिराग को ताइवान की जोड़ी के खिलाफ वाॅकओवर मिल गया।
सात्विक और चिराग की स्टार जोड़ी ने एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। यह जोड़ी चैंपियनशिप की मेंस डबल्स कैटेगरी के फाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को वाॅकओवर मिला।
टूर्नामेंट के 61 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय जोड़ी मेंस डबल्स कैटेगरी के फाइनल में पहुंची है। दुबई में शनिवार को सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने सेमीफाइनल में ताइवान की ओलिंपिक चैंपियन जोड़ी ली यांग और वान ची लिंग के खिलाफ वॉकओवर मिल गया।
पहले सेट में जीते सात्विक-चिराग, दूसरे में मिला वाॅकओवर
सात्विक-चिराग ने पहले सेट में ताइपे यानी ताइवान की जोड़ी को 21-18 से हराया और दूसरे सेट में 14-13 से पीछे चल रहे थे, तभी ची-लिन शॉट रिटर्न करते हुए चोटिल हो गए। ची-लिन और यांग की जोड़ी को रिटायर होना पड़ा। इस कारण सात्विक-चिराग 1961 के बाद फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय जोड़ी बन गई।
क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया की जोड़ी को हराया
भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी को सीधे गेम में 21-11, 21-12 में हराया था।
चिराग-सात्विक ने सीधे सेटों में क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता।
अन्य भारतीय टूर्नामेंट से बाहर
सात्विक-चिराग के अलावा टूर्नामेंट में खेल रहे अन्य भारतीय शटलर्स पहले ही बाहर हो गए है। शुक्रवार को सिंगल्स कैटेगरी में पीवी सिंधु और एचएस प्रणौय क्वार्टर फाइनल मुकाबले हार गए। साथ ही मिक्स्ड डबल्स में रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी भी हार कर बाहर हो गए थे।
सिंधु ने पहला सेट जीतने के बाद लगातार 2 सेट आसानी से गंवा दिए।
एचएस प्रणौय दूसरे सेट के बीच में ही रिटायर हो गए। इस कारण विपक्षी खिलाड़ी को वॉकओवर मिल गया।
भारतीय जोड़ी और इंडोनेशिया के देजन फर्डिनस्याह और ग्लोरिया इमैनुएल के बीच मुकाबला एक घंटे पांच मिनट तक चला।
For all the latest Sports News Click Here