साउथ Vs वेस्ट जोन दलीप ट्रॉफी फाइनल: पहले दिन विहारी का अर्धशतक; स्टंप तक साउथ जोन का स्कोर 182/7
बेंगलुरु35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![साउथ Vs वेस्ट जोन दलीप ट्रॉफी फाइनल: पहले दिन विहारी का अर्धशतक; स्टंप तक साउथ जोन का स्कोर 182/7 साउथ Vs वेस्ट जोन दलीप ट्रॉफी फाइनल: पहले दिन विहारी का अर्धशतक; स्टंप तक साउथ जोन का स्कोर 182/7](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/12/_1689168960.jpg)
दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला साउथ और वेस्ट जोन के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ जोन का स्कोर 182/7 रहा। वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन की टीम के लिए पहले दिन हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली।
उन्होंने 130 गेंदों पर 48.46 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी लगाए। वेस्ट जोन के शम्स मुलानी ने विहारी को बोल्ड किया। सेमीफाइनल की दूसरी पारी में उन्होंने 43 रन बनाए थे।
तिलक वर्मा ने बनाए 40 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साऊथ जोन के लिए हनुमा विहारी के अलावा तिलक वर्मा ने 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 87 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 47 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। वहीं रिकी भुई ने 9, सचिन बेबी और रविकुमार समर्थ 7-7 रन, साई किशोर ने 5 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर और विजयकुमार वैशाख नाबाद लौटें।
शम्स मुलानी की शानदार गेंदबाजी
वेस्ट जोन के लिए शम्स मुलानी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पांच ओवर में 19 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। शम्स मुलानी ने ही विहारी को आउट किया। मुलानी के अलावा चिंतन गाजा और अर्जन नागवासवाला ने भी दो-दो विकेट लिए। अतीत शेठ को दो विकेट मिला।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
भारत को 21 साल से टेस्ट नहीं हरा पाया वेस्टइंडीज:जानिए 3 दशक पहले अजेय कहलाने वाली टीम आज इतनी कमजोर कैसे हो गई
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/12/si_1689167540.gif)
टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। टेस्ट के बाद 3 वनडे और 5 टी-20 भी होंगे। वनडे वर्ल्ड कप के अहम साल में टीम एक महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट खेलेगी। उसी वेस्टइंडीज के खिलाफ जो वर्ल्ड कप के क्वालिफायर स्टेज तक को पार नहीं कर सकी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2027 के बाद कम हो सकता है वनडे क्रिकेट:MCC का सजेशन- द्विपक्षीय सीरीज का मतलब नहीं; लेकिन वर्ल्ड कप जरूरी
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/12/dd_1689167602.jpg)
2027 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद से 50 ओवर का क्रिकेट कम किया जा सकता है। मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 13 सदस्यों ने एक मीटिंग के बाद वनडे मैच कम करने का सजेशन दिया। मीटिंग में कहा गया कि द्विपक्षीय वनडे सीरीज का अब कोई मतलब नहीं। टीमों को सिर्फ वर्ल्ड कप से एक साल पहले ही 50 ओवर की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here