साउथ अफ्रीका सीरीज में कार्तिक को नया रोल: द्रविड़ बोले- IPL की तरह गेम फिनिश करना होगा, हम रिकॉर्ड के लिए नहीं टीम के लिए खेलते हैं
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से टीम इंडिया 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की तैयारीयों के बारे में बात की है। राहुल ने सीरीज को लेकर क्या-क्या कहा, आइए आपको बताते हैं।
हम रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे हमे केवल मैच जीतना है
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर टीम इंडिया पहला मैच जीत जाती है तो टीम लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मैं किसी भी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहा। हमे खेलना है और जीतना है। अगर हम अच्छा नहीं खेलते हैं तो आगे उस हार से हमे सीखना है। बस टीम का इसी बात पर फोकस है।’
दिनेश कार्तिक को उनका रोल बता दिया गया है
3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘दिनेश को एक क्लियर रोल दे दिया गया है। उन्हें मैच को खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई है। जैसा कार्तिक ने IPL में कर के दिखाया है वैसा ही अब उन्हें टीम इंडिया के लिए करना होगा। इसी कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह भी मिली है।
रोहित शर्मा हर फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं
द्रविड़ में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा, ‘रोहित हर फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। आप सभी खिलाड़ी को हर मैच के लिए उपलब्ध नहीं करा सकते। हम चाहते हैं कि वह फीट और फ्रेश रहें। जब वो टीम में वापसी करें तो एक चैंपियन प्लेयर बनकर आए। कई बार हमें अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम देना पड़ता है।
हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की
द्रविड़ ने इस मौके पर हार्दिक पंड्या की भी तारीफ की और उनके IPL में की गई कप्तानी को लेकर को सराहा। द्रविड़ ने कहा कि हार्दिक को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लग रहा है और हम उनसे तीनों क्षेत्रों में योगदान की अपेक्षा कर रहे हैं। उमरान मलिक को लेकर राहुल ने कहा कि उनके पास रफ्तार है और वो हर सेशन में सुधार कर रहे हैं। उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है।
For all the latest Sports News Click Here