साउथ अफ्रीका पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल मेंं: इंग्लैंड को 6 रन से हराया; अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया से सामना
केप टाउन13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबान टीम है। टीम पहली बार ही फाइनल में पहुंची है।
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के रोमांचक सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हरा दिया। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल ने 6 ही रन दिए और उनकी टीम 6 रन से मैच जीतकर पहली बार फाइनल में पहुंच गई।
26 फरवरी को टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में भारत को हराया था।
अफ्रीकी ओपनर्स ने दिलाई मजबूत शुरुआत
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। ओपनर्स लौरा वॉल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने 82 बॉल पर 96 रन की पार्टनरशिप की। वॉल्वार्ट 53 रन बनाकर आउट हुईं। ब्रिट्स ने फिर मारिजन कैप के साथ 25 बॉल में 46 रन जोड़े। ब्रिट्स 68 रन बनाकर आउट हुईं। कैप ने आखिर में बड़े शॉट्स खेले और 13 बॉल पर 27 रन बनाकर नॉटआउट रहीं।
अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इंग्लैंड से सोफी एक्लेस्टन ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए। लौरेन बेल को एक विकेट मिला।
तजमिन ब्लिट्ज (68) की फिफ्टी पर उन्हें बधाई देतीं मारिजन कैप।
इंग्लिश ओपनर्स ने दिलाई आक्रामक शुरुआत
165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को सोफिया डंकली और एलिस कैप्सी ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। लेकिन, 53 रन के स्कोर पर दोनों ही बैटर्स आउट हो गईं। उन्हें शबनिम इस्माइल ने पवेलियन भेजा। डैनी व्याट ने फिर नेटली सीवर के साथ पारी संभाली। 85 रन के टीम स्कोर पर व्याट 34 रन बनाकर आउट हुईं।
सीवर ने फिर कप्तान हीथर नाइट के साथ 47 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन 17वें ओवर में सीवर भी आउट हो गईं।
इंग्लैंड की ओपनर डैनी व्याट ने सोफिया डंकली के साथ पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े।
खाका के ओवर ने पलटा मैच
इंग्लैंड को 18 बॉल में 26 रन की जरूरत थी। कप्तान नाइट के साथ एमी जोन्स मौजूद थीं। तभी आयाबोंगा खाका ने पहली बॉल पर जोन्स का विकेट ले लिया। अगली 3 बॉल पर उन्होंने 3 रन दिए और पांचवीं और छठी बॉल पर 2 और विकेट निकाल दिए। उन्होंने महज 3 रन देकर 18वें ओवर में 3 विकेट चटका लिए।
इंग्लैंड को 12 बॉल में 25 रनों की जरूरत थी। नाइट ने 19वें ओवर में 12 रन बनाए। अब आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी, नाइट तीसरी बॉल पर बोल्ड हो गईं। शबनिम इस्माइल ने इस ओवर में 6 ही रन दिए और उनकी टीम 6 रन से मैच जीतकर विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई।
पहली बार फाइनल में पहुंचने के बाद खुशी मनातीं साउथ अफ्रीकी टीम की खिलाड़ी।
ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना
मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम रविवार 26 फरवरी को न्यूलैंड्स के मैदान में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हराया था। साउथ अफ्रीका पहली बार ही विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हराया था। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत अहम मौके पर पिच में बैट अटक जाने की वजह से रन आउट हो गई थीं।
For all the latest Sports News Click Here