साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट जीता: बांग्लादेश दूसरी पारी में सिर्फ 53 रन पर ढेर, केशव महाराज ने लिए 7 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bangladesh Were Bundled Out For Just 53 Runs In The Second Innings, Keshav Maharaj Took 7 Wickets
डरबनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
केशव महाराज टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी स्पिनर बन गए हैं।
मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 220 रन से हरा दिया। जीत के लिए 274 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम मैच के आखिरी दिन सिर्ज्ञफ 53 रन पर सिमट गई।
किंग्समीड की पिच पर साेमवार काे स्पिनर केशव महाराज का जादू देखनेे काे मिला। उन्हाेंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खूब उलझाया। उन्होंने महज 32 रन खर्च करके मेहमान टीम के सात बल्लेबाजों को चलता कर दिया। वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं।
9 बल्लेबाज डबल फिगर में नहीं पहुंचे
मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश की पारी महज एक घंटे में सिमट गई। टीम के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सिर्फ नजमुल हसन (26 रन) और तस्किन अहमद (14) ही डबल फिगर में रन बना सके। केशव महाराज के अलावा सिमोन हारमर ने तीन विकेट चटकाए। बांग्लादेश के पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके।
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बनाए थे 204 रन
इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 204 रनों का स्कोर बनाते हुए 274 रनों का लक्ष्य रखा था। कप्तान डीन एल्गर (64) ने अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि कीगन पीटरसन ने 36 और रियान ने नाबाद 39 रन का योगदान दिया। पहली पारी में बांग्लादेश ने 298 और दक्षिण अफ्रीका ने 367 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here