सबसे असफल मेजबान कतर: 44 साल बाद ग्रुप स्टेज में बाहर हुआ मेक्सिको, रोनाल्डो ने रचा इतिहास; जानें टूर्नामेंट के बाकी रिकॉर्ड्स
- Hindi News
- Sports
- Fifa World Cup 2022 Qatar Mexico Out In Group Stage After 44 Years, Ronaldo Created History; Know The Rest Of The Records
स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार तक लगभग ग्रुप स्टेज के लगभग सभी मुकाबले खत्म हो चुके है। ग्रुप स्टेज के चार मैच बाकी हैं। बुधवार को ग्रुप C में मेक्सिको तीसरे स्थान पर रह कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। इसके साथ ही 1978 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि मेक्सिको नॉक आउट राउंड में नहीं पहुंच पाया। टीम ने 1974, 1982 और 1990 में वर्ल्ड कप नहीं खेला था। हालांकि, इसके अलावा 1970 और 1986 में टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची और 1994 से 2018 तक लगातार राउंड ऑफ 16 तक पहुंची है।
इस स्टोरी में हम जानेंगे की वर्ल्ड कप में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने और टूटे ….
पहली बार मेजबान नहीं जीता एक भी मैच
फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ कि मेजबान यानी होस्ट नेशन एक भी मैच नहीं जीत सका। और बिना जीते ही उसे वर्ल्ड कप से विदाई लेनी पड़ी। इस साल कतर अपने ग्रुप A में एक भी मैच नहीं जीत सका। वह अपने तीनों मैच हारा। उसे नीदरलैंड, सेनेगल और इक्वाडोर ने हराया।
वर्ल्ड कप में गोल स्कोर करने वाला 76वां देश बना कनाडा
कनाडा फीफा वर्ल्ड कप में गोल स्कोर करने वाला 76वां देश बना। टीम के लिए यह गोल स्टार प्लेयर अल्फांसो डेविस ने किया। हालांकि कनाडा वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के आगे नहीं जा सका, उसे अपनी रिटर्न टिकट करानी पड़ी।
स्टेफनी फ्रापार्ट वर्ल्ड कप इतिहास में पहली महिला फील्ड रेफरी बनी
फ्रांस की स्टेफनी फ्रापार्ट ने जर्मनी और कोस्टा रिका के बीच ग्रुप-E के मैच में फील्ड रेफरी की जिम्मेदारी संभाली। इसके साथ ही फ्रापार्ट मेन्स वर्ल्ड कप में फील्ड रेफरी की जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला बनी। ब्राजील की नुइजा बैक और मेक्सिको की केरेन डियाज ने असिस्टेंट रेफरी के तौर पर फ्रापार्ट का साथ दिया।
38 साल की फ्रापार्ट 2019 में विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में रेफरी थी। फ्रापार्ट 2020 UEFA चैंपियंस लीग में भी वे असिस्टेंट रेफरी रही।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 5 वर्ल्ड कप में स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बने
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रोनाल्डो ने ग्रुप H के पहले मुकाबले में घाना के खिलाफ पेनाल्टी स्कोर करने के बाद फीफा वर्ल्ड कप में नया रिकाॅर्ड बनाया। रोनाल्डो 5 अलग अलग वर्ल्ड कप में स्कोर करने वाले पहले मेल फुटबॉलर बन गए हैं। उन्होंने 2006, 2010, 2014, 2018 और 2022 वर्ल्ड कप में स्कोर किया।
जर्मनी ने 1938 के बाद पहली बार ग्रुप के पहले दो मैच नहीं जीते
इस फीफा वर्ल्ड कप में 2014 की विजेता टीम जर्मनी का ग्रुप स्टेज में सफर अच्छा नहीं रहा। वह ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मैच नहीं जीत सका। पहले मैच में उसे जापान के खिलाफ 2-1 से हार मिली और स्पेन के खिलाफ दूसरा मैच ड्रॉ रहा।1938 वर्ल्ड कप के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब जर्मनी अपने पहले दो मैच जीतने में नाकाम रहा।
स्पेन ने पासिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
स्पेन ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में कोस्टा रिका के खिलाफ 1043 पास किए। इसी के साथ स्पेन ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पास करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले स्पेन ने 2018 के वर्ल्ड कप में रूस के खिलाफ 779 पास का रिकॉर्ड बनाया था। स्पेन के बाद तीसरे नबंर पर अर्जेंटीना ने 2010 में ग्रीस के खिलाफ 703 पास किए थे।
स्पेन का 1043 पास का रिकॉर्ड क्लब लेवल फुटबॉल में भी एक रिकॉर्ड है। जर्मनी के क्लब बायर्न म्युनिख ने 2014 में 1033 पास किए थे। स्पेन ने बायर्न म्युनिख का रिकॉर्ड भी तोड़ा। म्युनिख के अलावा बार्सिलोना के नाम 988 और मैनचेस्टर सिटी के नाम 979 पास करने का रिकॉर्ड है।
For all the latest Sports News Click Here