सऊदी के क्लब ने एम्बाप्पे के लिए लगाई रिकॉर्ड बिड: अल हिलाल ने PSG क्लब को प्लेयर के लिए दिया 3 हजार करोड़ रुपए देने का ऑफर
स्पोर्ट्स डेस्क34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![सऊदी के क्लब ने एम्बाप्पे के लिए लगाई रिकॉर्ड बिड: अल हिलाल ने PSG क्लब को प्लेयर के लिए दिया 3 हजार करोड़ रुपए देने का ऑफर सऊदी के क्लब ने एम्बाप्पे के लिए लगाई रिकॉर्ड बिड: अल हिलाल ने PSG क्लब को प्लेयर के लिए दिया 3 हजार करोड़ रुपए देने का ऑफर](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/24/mbappe_1690220593.png)
एम्बाप्पे 2018 में PSG में शामिल हुए थे।
फ्रांस के स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे के लिए सऊदी अरब के क्लब अल-हिलाल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफर दिया है। सऊदी अरब के क्लब अल-हिलाल ने एम्बाप्पे को अपने क्लब में शामिल करने के लिए PSG को 300 मिलियन यूरो यानी 3 हजार करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया है। एम्बाप्पे इस समय फ्रांस के क्लब पेरिस सैंट जर्मन (PSG) का हिस्सा है।
PSG ने एम्बाप्पे को क्लब के साथ बातचीत करने की परमिशन दी है। अगर एम्बाप्पे और सऊदी के क्लब के बीच यह डील होती है तो यह एक रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस होगी।
मेसी के लिए भी की थी कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल-हिलाल ने ग्लोबल स्टार लियोनल मेसी को भी बड़ी राशि के सैलरी पर अपनी टर्म में शामिल करने की पेशकश की थी। हालांकि, मेसी सऊदी नहीं गए और पूर्व फुटबॉलर डेविड बैकहम के अमेरिकी क्लब इंटर मायामी में शामिल हो गए।
![मेसी ने शुक्रवार को इंटर मायामी में डेब्यू गोल किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/24/messi_1690220686.png)
मेसी ने शुक्रवार को इंटर मायामी में डेब्यू गोल किया।
PSG और एम्बाप्पे के बीच चल रहा विवाद
पिछले कुछ समय ने PSG क्लब और एम्बाप्पे के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, PSG और एम्बाप्पे के बीच 2024 तक का कॉन्ट्रैक्ट है। अगर एम्बाप्पे 2024 में न क्लब छोड़ते है तो वह फ्री एजेंट बन जाएंगे। इस स्तिथि में PSG को एक भी पैसा नहीं मिलेगा। इस हालत में PSG ने एम्बाप्पे को अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने की मांग की थी, जिस एम्बाप्पे ने ठुकरा दिया था। अब PSG ने एम्बाप्पे को ट्रांसफर लिस्ट में नाम कर दिया है, यानी PSG एम्बाप्पे के लिए दूसरे क्लब से बिड स्वीकार कर रहा है।
![एम्बाप्पे कई बार पिच पर अपने ही टीम के खिलाडियों से लड़ते नजर आए है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/24/mbappe-1_1690220835.png)
एम्बाप्पे कई बार पिच पर अपने ही टीम के खिलाडियों से लड़ते नजर आए है।
रियल मेड्रिड भी लगा रहा है कयास
स्पेन का क्लब रियल मेड्रिड भी PSG के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे को अपने क्लब में शामिल करने की होड़ में है। एम्बाप्पे कई बार बोल चुके है की उनके फेवरेट प्लेयर रोनाल्डो है और वह भी उन्हीं की तरह रियल मेड्रिड टीम से खेलना चाहते है। हालांकि, पिछले साल रियल मेड्रिड ने एम्बाप्पे के लिए 180 मिलियन यूरोज यानी 1600 करोड़ रुपए की पेशकश की थी, लेकिन PSG ने एम्बाप्पे के साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर लिया था।
![यह एम्बाप्पे के बचपन की फोटो है। रूम में लगे पोस्टर से साफ नजर आ रहा है कि एम्बाप्पे बचपन से रियल मेड्रिड और रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/24/mbappe-2_1690221070.png)
यह एम्बाप्पे के बचपन की फोटो है। रूम में लगे पोस्टर से साफ नजर आ रहा है कि एम्बाप्पे बचपन से रियल मेड्रिड और रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन है।
2018 में PSG में शामिल हुए थे
एम्बाप्पे 2018 से PSG क्लब से जुड़े है। इससे पहले वह फ्रांस के ही दूसरे सबसे बड़े क्लब AS मोनाको से जुड़े थे। PSG ने उन्हें 1400 करोड़ रुपए में अपने क्लब में शामिल किया था। एम्बाप्पे ने PSG में रहते 5 सीजन खेले और कुल 260 गोल दागे है। इस दौरान एम्बाप्पे ने फ्रांस के साथ 2018 में फीफा वर्ल्ड कप भी जीता।
For all the latest Sports News Click Here