श्रेयस अय्यर की होगी सर्जरी: IPL 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हो सकते हैं बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के स्टार बैट्समैन श्रेयस अय्यर को बैक इंजरी के चलते सर्जरी करवानी पड़ सकती है। लोअर बैक में दर्द के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर के इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप फाइनल खेलने पर भी संशय है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्टार बल्लेबाज अपनी बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मिस कर सकते हैं। अय्यर की सर्जरी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मार्गदर्शन में लंदन या भारत में होने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अय्यर को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है।
4 से 5 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं अय्यर
रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर सर्जरी के बाद 4 से 5 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं। इसी कारण से वह आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा।
KKR ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था
IPL 2022 मेगा ऑक्शन में KKR ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन भले ही अय्यर की कप्तानी में KKR अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में बाहर हो गए थे अय्यर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने से पहले चोट के कारण अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और बोरर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेले थे। उन्होंने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा किया था। इसके बाद वें फिर चोटिल हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला। इसके बाद चौथे टेस्ट में श्रेयस बाहर हो गए थे। वह टीम में तो थे, लेकिन बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था।
For all the latest Sports News Click Here