शोएब अख्तर का लता जी के लिए प्रेम: बोले- मैं उन्हें मां कहकर बुलाता था, जब भी बात हुई उन्होंने ढेर सारी दुआएं दीं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Shoaib Akhtar | Former Pakistan Fast Bowler Shoaib Akhtar On Lata Mangeshkar Phone Conversation
नई दिल्ली19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थीं। कोरोना और निमोनिया से बीते 29 दिनों से लड़ रही थीं। इसके बाद कई सेलेब्स ने उनसे जुड़ी यादों को शेयर कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी लता जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शोएब ने लता जी के साथ 2016 में फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया है
मैं उन्हें मां बुलाता था
अख्तर ने अपने वीडियो में कहा, ‘2016 में जब मैं इंडिया में काम कर रहा था तो मुझे लता जी से फोन पर बात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने उनसे बात की और उन्होंने अपनी सुरमई आवाज में जवाब दिया। मैंने उन्हें लता जी कहा तो वे बोलीं मुझे मां कहो तब से मैं उन्हें मां जी कहने लगा। लता जी ने मुझसे अपने क्रिकेट प्रेम को लेकर बात की और कहा कि वो मेरे कई मैच देख चुकी हैं और सचिन तेंदुलकर से मैदान पर होने वाली लड़ाई भी उन्होंने खूब देखी है।’
दुर्भाग्य से मैं उनसे मिल नहीं पाया
शोएब ने आगे कहा, ‘वह मुझे मैदान पर अग्रेसिव पाती हैं। मैं अपने गुस्से के लिए मशहूर हूं। मैंने उनसे मिलने की इच्छा जताई तो उन्होंने कहा कि अभी उनके नवरात्रि के उपवास चल रहे हैं और इसके बाद वो जब चाहें मिल सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वो दिन कभी नहीं आया। उन्होंने मुझे ढेर सारी दुआएं दीं। फिर भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख होते गए और मैं इंडिया नहीं आ पाया और ना कभी उनसे मिल पाया, जिसका मलाल मुझे ताउम्र रहेगा।’
शोएब अख्तर ने 2011 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
बाबर आजम ने भी दी थी लता जी को श्रद्धांजलि
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी स्वर कोकिला लता जी को श्रद्धांजलि दी थी। बाबर ने लिखा था, ‘एक स्वर्ण युग का अंत। उनकी जादुई आवाज और विरासत दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी। एक अद्वितीय आइकन।’
सिर्फ बाबर ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेटर्स लता जी के निधन पर शोक जताया। विराट कोहली से लेकर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर समेत तमाम क्रिकेटर्स ट्वीट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं थी।
भारतीय क्रिकेट को लिए रहा है लता जी का बड़ा योगदान
जब टीम इंडिया ने 1983 का वर्ल्ड कप जीतकर आई भारतीय टीम को BCCI के तत्कालीन अध्यक्ष एनकेपी साल्वे पुरस्कार देना चाहते थे, लेकिन पैसों की कमी के चलते वह विवश थे। साल्वे ने इस गंभीर स्थिति से निकलने के लिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर से मदद मांगी। भारतीय टीम की जीत के जश्न के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में लता मंगेशकर कॉन्सर्ट आयोजित किया गया। यह कॉन्सर्ट काफी हिट रहा और इससे 20 लाख रुपए की कमाई हुई। बाद में भारतीय टीम के सभी सदस्यों को इनाम के तौर पर एक-एक लाख रुपए दिए गए।
For all the latest Sports News Click Here