शूटिंग वर्ल्ड कप में मैराज खान ने रचा इतिहास: स्किट में देश को पहली बार गोल्ड दिलाया, 2016 में जीत चुके हैं सिल्वर मेडल
- Hindi News
- Sports
- SHOOTING ISSF World Cup: Mairaj Khan Becomes First Indian To Win Men’s Skeet Gold
कोरिया34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो बार के ओलिंपियन मैराज अहमद खान ने कोरिया में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप स्किट में देश को पहली बार गोल्ड दिलाया है। इससे पहले उन्होंने 2016 रियो वर्ल्ड कप में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था। उनके गोल्ड के साथ ही टूर्नामेंट में भारत के अब तक 5 गोल्ड मेडल हो गए हैं और मेडल टैली में टीम इंडिया टॉप पर बरकरार है।
मैराज ने फाइनल में 40 शॉट में से 37 का स्कोर किया। वहीं, कोरिया के मिंसु किम 36 के स्कोर के साथ दूसरे और ब्रिटेन के बेन लीवेलिन ने 26 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
यूपी के बुलंदशहर से है मैराज का ताल्लुकात
यूपी के बुलंदशहर जिले से ताल्लुक रखने वाले मैराज पिछले 15 साल से अंतरराष्ट्रीय इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट में भी मेडल जीते हैं।
विमिन थ्री पोजीशन 50 मीटर टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल
वहीं, सोमवार को ही वुमन थ्री पोजीशन 50 मीटर टीम इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। टीम में अंजुम मौदगिल, अशी चौकसे और सिफ्ट कौर सामरा शामिल थी। भारतीय टीम ने तीसरे स्थान के लिए मैच में ऑस्ट्रिया की शेलीन वेबेल, नदीन उंगेरैंक और रेबेका कोएक की टीम को 16-6 से हराया। इससे पहले रविवार को इंडिविजुअल इवेंट में अंजुम ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।
भारत ने अब तक जीते 13 मेडल
भारत ने 5 गोल्ड मेडल के साथ ही पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। भारत के कुल 13 मेडल हो गए हैं। 5 गोल्ड के अलावा भारतीय शूटरों ने 5 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। 8 मेडल के साथ कोरिया की टीम दूसरे स्थान पर है। कोरिया ने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जबकि 3 गोल्ड के साथ सर्बिया की टीम तीसरे स्थान पर है।
For all the latest Sports News Click Here