शूटिंग की कॉमनवेल्थ गेम्स-2026 में वापसी: विक्टोरिया गेम्स के लिए खेलों का ऐलान; रेसलिंग हटा
नई दिल्ली16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने ओलिंपिक गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था।
विक्टोरिया कॉमनवेल्थ गेम्स-2026 में शामिल स्पोर्ट्स का ऐलान हो गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने बुधवार को इन गेम्स में शामिल खेलों की सूची जारी की। इसमें निशानेबाजी की गेम्स में वापसी हो गई है। जबकि रेसलिंग को हटा लिया गया है। आर्चरी पहले से ही गेम्स का हिस्सा नहीं है। सूची में 22 स्पोर्ट्स के 26 डिसिप्लिन शामिल किए गए। इनमें नौ पैरा स्पोर्ट्स को भी शामिल किया गया।
जुलाई-अगस्त माह में बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग और आर्चरी शामिल नहीं था। वहां भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज सहित 61 मेडल जीते हैं।
सबसे ज्यादा मेडल शूटर्स ने दिलाए हैं
गेम्स के इतिहास में नजर डालें तो भारत को सबसे ज्यादा मेडल शूटर्स ने ही दिलाए हैं। गेम्स में भारत ने अब तक 564 मेडल जीते हैं। इसमें 203 गोल्ड, 190 सिल्वर और 171 ब्रॉन्ज शामिल हैं। इनमें से शूटर्स ने 135 मेडल दिलाए हैं। इनमें 63 गोल्ड, 44 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज शामिल हैं। वहीं, रेसलिंग में भारत को 114 मेडल मिल हैं। इनमें गोल्ड की संख्या 49, सिल्वर की 39 और ब्रॉन्ज की 26 है।
गोल्फ, बीएमएस और रोइंग डेब्यू करेंगे
2026 में होने वाले इन गेम्स से गोल्फ, बीएमएक्स रेसिंग और कोएस्टल रोइंग का डेब्यू होने जा रहा है। ये खेल 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलिंपिंक गेम्स में भी शामिल हो सकते हैं। इन तीनों के अलावा 3X3 बॉस्केटबॉल, 3X3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, शूटिंग, शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स, माउंटेन बाइक क्रॉसकंट्री, ट्रैक साइक्लिंग एंड पैरा साइक्लिंग शामिल है।
CWG-2026 में शामिल सभी खेल
एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स, बैडमिंटन (3X3 और (3X3 व्हीलचेयर), बॉक्सिंग, बीच वॉलीबॉल, कोएस्टल रोइंग, टी-20 क्रिकेट (विमेंस), साइक्लिंग (बीएमएस, माउंटेन बाइक, रोड, ट्रैक एंड पैरा), डाविंग, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हॉकी, लॉन बॉउल्स और पैरा लॉन बाउल्स, नेटबॉल, पैरा पावर लिफ्टिंग, रग्बी सेविंस, शूटिंग और पैरा शूटिंग, स्क्वॉयश, टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस, ट्रायलथलॉन और पैरा ट्रायलथॉन व वेट लिफ्टिंग।
For all the latest Sports News Click Here