शिमरॉन IPL छोड़ अपने देश लौटे: वेस्टइंडीज खिलाड़ी की पत्नी पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं, बच्चे के जन्म के बाद टीम से जुड़ेंगे, RR के 3 मैच बाकी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- West Indies Player’s Wife Is Going To Give Birth To The First Child, Will Join The Team After The Birth Of The Child, RR Has 3 Matches Left
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPLके 15वें सीजन में शनिवार तक 53 मैच खेले जा चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स को लीग में तीन मैच अभी खेलने हैं। प्ले ऑफ में जाने के लिए ये तीनों मैच राजस्थान के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उससे पहले ही राजस्थान के स्टार बल्लेबाज वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर टीम को छोड़कर अपने देश (गुयाना) लौट गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा है कि शिमरॉन हेटमायर की पत्नी पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं, इसलिए वे अपने देश लौटे हैं। वे जल्द ही वापस राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़ेंगे। वे बच्चे के जन्म के बाद फिर से वापस आएंगे और टीम का हिस्सा बनेंगे।
हेटमायर ने राजस्थान के लिए 73 की औसत से बनाए हैं रन
इस सीजन में हेटमायर ने 11 मैचों में राजस्थान के लिए 72.75 की औसत से 291 रन बनाए हैं। हेटमायर ने पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में भी 16 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्हें राजस्थान ने IPLके मेगा ऑक्शन में 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
राजस्थान के तीन मैच बाकी
राजस्थान रॉयल्स को IPLलीग में अभी तीन मैच खेलने हैं। राजस्थान को 11 मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ, 15 मई को लखनऊ जायंट्स के साथ और 20 मई को आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना है।
पॉइंट टेबल में राजस्थान तीसरे नंबर पर
राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। अब तक खेले गए 11 मैचों में राजस्थान को 7 में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। 11 मैचों में 6 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि लखनऊ की टीम 11 मैचों में 16 पॉइंट के साथ टॉप पर बरकरार है। इसमें 8 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।
For all the latest Sports News Click Here