शास्त्री बोले बुमराह नहीं बन सकते कैप्टन: कहा- मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता, कप्तानी के लिए हमारे पास काफी ऑप्शन मौजूद हैं
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद से लगातार क्रिकेट के गलियारों में इस बात पर चर्चा हो रही है कि भारत का अगला टेस्ट कैप्टन कौन होगा? इस मुद्दे पर रवि शास्त्री ने बयान देते हुए कहा है कि जसप्रीत बुमराह को कप्तानी नहीं दी जानी चाहिए।
शोएब अख्तर के साथ बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने बुमराह को कप्तानी दिए जाने को लेकर कहा- नहीं, मैंने कभी इस बारे में सोचा ही नहीं। भारत में कप्तानी के लिए हमारे पास काफी ऑप्शन मौजूद हैं। भारत में तेज गेंदबाज के लिए कप्तान बनना मुश्किल होगा। एक तेज गेंदबाज कप्तान को ऑलराउंडर होना ही चाहिए या फिर वह बॉब विलिस जैसा होना चाहिए।
कप्तानी के लिए तैयार बुमराह
हालांकि जसप्रीत बुमराह टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए तैयार है। अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जब उनसे टेस्ट की कप्तानी को लेकर सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था- मैं हर एक चैलेंज के लिए तैयार हूं। अगर उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी दी गई तो यह उनके लिए सम्मान की बात होगी। साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के उपकप्तान थे।
रोहित, केएल, पंत के नाम पर हो रहे विचार
कोहली के बाद भारत के अगले टेस्ट कैप्टन के रूप में 3 नामों पर चर्चा हो रही है। दिग्गजों द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, रोहित शर्मा, केएल राहुल या फिर ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी जा सकती है। इसमें रोहित का नाम सबसे आगे है और माना जा रहा है कि लिमिटेड ओवर के बाद उन्हें टेस्ट की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
कपिल थे आखिरी तेज गेंदबाज कप्तान
टीम इंडिया के आखिरी फास्ट बॉलिंग कैप्टन कपिल देव थे। कपिल में टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 4 मैच जीतने में सफल रहे। 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 23 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए।
For all the latest Sports News Click Here