शास्त्री ने बताया WTC फाइनल में विकेटकीपर कौन: 2 स्पिनर्स के साथ उतरे तो भरत और 4 पेसर्स पर किशन बेहतर; प्लेइंग-11 भी बताई
स्पोर्ट्स डेस्क22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रवि शास्त्री पिछले WTC फाइनल मैच में टीम इंडिया के हेड कोच थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC) के फाइनल से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर की समस्या सुलझाने की कोशिश की है। उन्होंने बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएस भरत पर अलग-अलग अपनी राय दी।
पिछले WTC फाइनल में टीम इंडिया के चीफ कोच रहे शास्त्री ने विकेटकीपिंग में अपनी पहली पसंद बताते हुए कहा है कि विकेटकीपर के चयन में बॉलिंग अटैक अहम भूमिका निभाएगा। भारत को अपनी गेंदबाजी के अनुसार विकेटकीपर चुनना चाहिए। 61 साल के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग-11 भी दी है।
सबसे पहले पढ़िए शास्त्री ने क्या कहा…
पिछले WTC फाइनल सीखने की जरूरत
शास्त्री ने कहा, ‘सबसे अहम ये है कि आप अपने पिछले WTC फाइनल मैच से कुछ सीखें। आपको इस तरह की टीम का चयन करना चाहिए, जो इंग्लैंड कंडीशन के हिसाब से हो। पिछली बार मौसम की वजह से टीम को नुकसान हुआ था।’
अब 2 पॉइंट्स में जानिए टीम कॉम्बिनेशन
शास्त्री ने अपनी बात रखते हुए दो टीम कॉम्बिनेशन बताए हैं। इनमें पहले में भरत को मौका दिया है, जबकि दूसरे में किशन को खिलाया है।
- अगर 2 स्पिनर और 3 पेसर खेलते हैं तो केएस भरत को टीम में शामिल किया जाना चाहिए
- चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर खेलता है तो फिर ईशान किशन को टीम में चुना जा सकता है।’
नंबर-6 पर हमारे पास ईशान और भरत का विकल्प
शास्त्री ने अलग-अलग पोजिशन पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा, टीम में ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, चार पर विराट कोहली और नंबर पांच पर अजिंक्य रहाणे होंगे। छठे पोजीशन के लिए भरत और ईशान के रूप मे दो विकल्प हैं, लेकिन अगर टीम टीम दो स्पिनर के साथ उतरती है, तो केएस भरत को मौका देना चाहिए, अगर टीम चार तेज गेंदबाज के साथ आती है तो ईशान के साथ टीम को जाना चाहिए।
WTC फाइनल से पहले प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली।
उमेश यादव 12वें नंबर पर
शास्त्री ने आगे कहा, नंबर-7 पर रवींद्र जडेजा होंगे तो, 8वें पर मैं मोहम्मद शमी। नौवें नंबर पर मोहम्मद सिराज होंगे तो 10वें नंबर पर मैं शार्दुल ठाकुर को रखूंगा, जबकि 11वें नंबर पर आर अश्विन मेरी टीम में होंगे। उमेश यादव को मैं 12वें नंबर पर अपनी टीम में रखना चाहूंगा।
बॉलिंग प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद सिराज। वे भारतीय पेस अटैक का अहम हिस्सा हैं।
अब देखिए WTC फाइनल के लिए शास्त्री की प्लेइंग-11
WTC फाइनल के लिए शास्त्री की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन/केएस भरत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन। (12th प्लेयर) उमेश यादव ।
For all the latest Sports News Click Here