शमी के शानदार सेलीब्रेशन का VIDEO: काउंटी टीम से मैच के दौरान शमी ने पुजारा को बोल्ड किया, फिर उछलकर उनके गले से लिपटे
लिस्टर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया इस समय लिस्टरशर काउंटी के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इस मैच में लिस्टर की टीम में भी चार भारतीय खिलाड़ी शामिल किए गए हैं ताकि सबको अच्छी प्रैक्टिस मिले। मुकाबले के दूसरे दिन एक बेहद ही रोचक नजारा देखने को मिला।
लिस्टर की ओर से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद शमी ने पुजारा के साथ मस्ती करने का मौका जाया नहीं होने दिया। उन्होंने पुजारा के ऊपर ही कूदकर विकेट का जश्न मनाया और उनको गले भी लगाया।
लिस्टर की पारी के 9वें ओवर का वाकया
यह वाकया लिस्टर की पारी के 9वें ओवर में हुआ। उस समय लिस्टर का स्कोर 1 विकेट पर 22 रन था। टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पुजारा के लिए शमी ने आक्रामक फील्ड लगा रखी। तीन फील्डर स्लिप में तैनात थे। हालांकि, शमी ने पुजारा को स्लिप में कैच कराने की जगह एक बेहतरीन इन स्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया।
पंत ने संभाली लिस्टर की पारी
पुजारा के आउट होने के बाद लिस्टर की पारी लड़खड़ा गई और उसके चार विकेट 71 रन के स्कोर पर निकल गए। इसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाफ सेंचुरी जमाकर टीम की पारी संभाली। पंत भी पुजारा की तरह इस मैच में लिस्टर की ओर से खेल रहे हैं। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी लिस्टरशर टीम का हिस्सा बने हैं।
भारत ने पहली पारी 246/8 पर घोषित की
इससे पहले मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए। दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने इसी स्कोर पर पारी घोषित कर लिस्टर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत की ओर से केएस भरत ने सबसे ज्यादा नाबाद 70 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here