शमी का गेम प्लान: बोले-दूसरी पारी में 250 तक रन बनाकर SA को 400 का टारगेट देंगे, 200 विकेट लेने के बाद हुए इमोशनल
35 मिनट पहले
भारतीय टीम सेंचुरियन टेस्ट में 400 रन का टागरेट देकर अफ्रीकी टीम को चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करेगी। इसका खुलासा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच के बाद प्रेस वार्ता में की। उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे की दूसरी पारी में 250 रन बनाकर अफ्रीकी को 400 रन का टारगेट दें। हमारी कोशिश होगी कम से 350 रन का टारगेट अवश्य दें। हम अफ्रीका को चौथे सत्र में बल्लेबाजी दे सकते हैं।
पिता को दिया श्रेय
शमी ने 200 विकेट लेने का पूरा श्रेय पिता और भाई को दिया। वह भावुक हो गए और अपने पिता को याद किया। उनके पिता का देहांत 2017 में हो गया था। शमी सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। शमी ने यह उपलब्धि 55 वें टेस्ट मैच में हासिल की है। जबकि उनसे आगे कपिल देव और जवागल श्रीनाथ हैं। कपिल देव ने 50 वें टेस्ट में और जवागल श्रीनाथ ने 54 वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है।
शमी ने कहा, ‘मैं आज जहां भी हूं और जो भी हूं मुझे लगता है उसका सबसे ज्यादा क्रेडिट मेरे पिता को जाता है। क्योंकि मैं ऐसे क्षेत्र से हूं, जहां ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं।
‘पहली पारी में इंडिया ने बनाए 327 रन
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 327 बनाया। भारत की ओर से केएल राहुल ने 260 गेंदों पर 123 रन बनाए। वहीं भारत की पहली पारी के जवाब में साउथ अफ्रीका 197 रन पर ढेर हो गई। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की ओर से 5 विकेट लिए। जबकि बुमराह-शार्दूल को 2-2 विकेट मिले और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। वहीं दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्ता होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं।
For all the latest Sports News Click Here