वॉर्नर के 6 बॉल में 2 शानदार फील्डिंग एफर्ट: उड़ते हुए बाउंड्री रोकी, फिर 25 यार्ड दौड़कर डाइविंग कैच भी पकड़ा
पर्थ2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![वॉर्नर के 6 बॉल में 2 शानदार फील्डिंग एफर्ट: उड़ते हुए बाउंड्री रोकी, फिर 25 यार्ड दौड़कर डाइविंग कैच भी पकड़ा वॉर्नर के 6 बॉल में 2 शानदार फील्डिंग एफर्ट: उड़ते हुए बाउंड्री रोकी, फिर 25 यार्ड दौड़कर डाइविंग कैच भी पकड़ा](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/10/25/_1666702375.gif)
टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सुपर-12 स्टेज का मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बैटर डेविड वॉर्नर की 6 बॉल में 2 बार बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। मैच के 11वें ओवर की चौथी बॉल पर वार्नर ने शानदार डाइव लगाकर पहले बाउंड्री रोकी। फिर अगले ही ओवर की तीसरी बॉल पर बेहतरीन कैच भी पकड़ा।
धनंजय डी सिल्वा की बाउंड्री रोकी
मैच के 11वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी बॉल और स्ट्राइक पर धनंजय डी सिल्वा। ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल को डी सिल्वा ने मिड ऑफ के ऊपर से खेला। डेविड वॉर्नर 30-यार्ड सर्कल में खड़े थे। उन्होंने करीब 35 से 40 मीटर दौड़ते हुए बॉल कैच कर लिया। मोमेंटम के चलते वे बाउंड्री में गिरने वाले थे। लेकिन, बाउंड्री में घुसने से पहले वॉर्नर ने गेंद अंदर की ओर फेंककर 2 रन बचा लिए। श्रीलंका को 2 ही रन मिले।
![वॉर्नर ने फील्डिंग एफर्ट से टीम के लिए 2 रन बचाए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/10/25/warner_1666701971.jpg)
वॉर्नर ने फील्डिंग एफर्ट से टीम के लिए 2 रन बचाए।
25 यार्ड दौड़कर डाइविंग कैच भी लिया
अगले ही ओवर में एश्टन एगर बॉलिंग करने आए। ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ बॉल को डी सिल्वा ने एक्स्ट्रा कवर की ओर खेल दिया। वॉर्नर लॉन्ग ऑफ से करीब 25 यार्ड (22 मीटर) दौड़ते हुए आए और डाइव मार कर कैच पकड़ लिया। सिल्वा 23 बॉल में 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े। उनके आउट होने तक टीम का स्कोर 11.3 ओवर में 75 रन पर 2 विकेट था।
![25 यार्ड दौड़कर वॉर्नर ने धनंजय डी सिल्वा का कैच भी पकड़ा।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/10/25/warnerimg_1666702018.jpeg)
25 यार्ड दौड़कर वॉर्नर ने धनंजय डी सिल्वा का कैच भी पकड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पावरप्ले के 6 ओवरों में 36 रन पर एक विकेट भी चटका लिया। श्रीलंका ने 15 ओवर में 106 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन, आखिरी ओवर्स में अच्छी बैटिंग के दम पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 157 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने स्टोइनिस के 18 बॉल में 59 की बदौलत 16.3 ओवर में 7 विकेट से मैच जीत लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, महेश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडे।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड।
For all the latest Sports News Click Here