वेस्ट और साउथ जोन के बीच होगा दलीप ट्रॉफी फाइनल: पहली इनिंग्स में लीड के दम पर जीता वेस्ट जोन, विहारी-अग्रवाल ने साउथ को जिताया
बेंगलुरु21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ जोन के साईं किशोर ने 15 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभाई और 2 सिक्स लगा कर मैच जिताया।
सेंट्रल जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मैच ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद वेस्ट जोन ने शनिवार को पहली पारी में बढ़त के आधार पर दलीप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची। दूसरी ओर अलूर में खेले ये मुकाबले में साउथ जोन ने नार्थ जोन को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया। मयंक अग्रवाल ने हाफ सेंचुरी लगाई।
अब वेस्ट और साउथ जोन के बीच फाइनल मुकाबला 12 जुलाई से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
मयंक अग्रवाल के 2 अर्धशतक
मयंक अग्रवाल और तमिलनाडु के आर साई किशोर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत साउथ जोन ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में नॉर्थ जोन को हराया। नॉर्थ जोन से दूसरी पारी में 211 रन बनाए और 215 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए ओपनर मयंक अग्रवाल ने 54 रन की शानदार पारी खेली और कप्तान हनुमा विहारी की 42 रन की पारी ने मैच में साउथ की उम्मीदों को जिंदा रखा। अग्रवाल ने पहली 76 रन बना कर अर्शतक लगाया था।
मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 54 रन स्कोर किए।
बारिश ने किया परेशान
साउथ जोन और नाॅर्थ जोन के मैच के दौरान दो बार बारिश आई। आखिरी सेशन खत्म होने में 2 घंटे रह गए थे और मैच शुरू हुआ। रविकुमार समर्थ ने 5 और साई सुदर्शन ने 17 रन बनाए। 4 विकेट के बाद साउथ को रिकी भुई (29) और तिलक वर्मा (19) प्रदर्शन किया और टीम को स्थिरता दिलाई। इसके बाद राणा और बलतेज की गेंदबाजी ने साउथ को 213/8 के स्कोर पर खड़ा कर दिया। हर्षित राणा ने तिलक वर्मा को आउट किया और भुई को बलतेज ने चलता किया। सातवां विकेट तब गिरा जब राणा ने वाशिंगटन सुंदर को आउट कर दिया। इसके बाद साईं किशोर ने दबाव में नाबाद 15 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभाई इसमें उन्होंने 2 सिक्स लगाए।
नार्थ जोन के हर्षित राणा (3/84), बलतेज सिंह (2/47) और वैभव अरोड़ा (2/46) ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
जोन के हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए।
आखिरी दिन सेंट्रल जोन को करना था 399 रन का पीछा
आखिरी दिन पहले सेशन में वेस्ट जोन 297 रन पर ऑल आउट हो गया। सेंट्रल जोन को 399 रन का टारगेट मिला। सेंट्रल जोन 4 विकेट पर 128 रन बना चुका था। तब बारिश आ गई। इस कारण मैच नहीं खेला जा सका और ड्रॉ हो गया। वेस्ट जोन के पास पहली पारी में 98 रन की बढ़त थी, इस कारण उसे विनर चुना गया।
सेंट्रल जोन के सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह और हिमांशु मंत्री सस्ते में आउट हो गए। इस कारण स्कोर 2 विकेट पर 17 रन ही रहा। ध्रुव जुरेल ने अमनदीप खरे के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा ने उन्हें हेत पटेल के हाथों स्टंप करा दिया, जिससे सेंट्रल का स्कोर 3 विकेट पर 55 रन हो गया।
रिंकू सिंह ने 30 गेंदों में 40 रन बनाकर पारी को संभाला, लेकिन लंच से पहले रिंकू ने वेस्ट के गेंदबाजों को परेशान कर दिया। लेकिन रिंकू भी 40 रन बना कर आउट हो गए।
वेस्ट जोन से अर्जन नागसवाला, अतीत शेठ, धर्मेंद्र जडेजा और युवराज सिंह डोडिया को 1-1 विकेट मिला।
For all the latest Sports News Click Here