वेस्टइंडीज से लगातार 9 जीत के बाद हारा भारत: कुलदीप इस साल टॉप इंडियन विकेटटेकर बने, किशन ने सैमसन-पटेल को पीछे छोड़ा
बारबाडोस40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![वेस्टइंडीज से लगातार 9 जीत के बाद हारा भारत: कुलदीप इस साल टॉप इंडियन विकेटटेकर बने, किशन ने सैमसन-पटेल को पीछे छोड़ा वेस्टइंडीज से लगातार 9 जीत के बाद हारा भारत: कुलदीप इस साल टॉप इंडियन विकेटटेकर बने, किशन ने सैमसन-पटेल को पीछे छोड़ा](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/30/_1690685409.jpg)
वेस्टइंडीज पर लगातार 9 जीत के बाद भारतीय टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा। शनिवार रात टीम इंडिया को कैरेबियंस ने 6 विकेट से हराया।
बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले के दौरान कुछ रिकॉर्ड टूटे, तो कुछ रोचक फैक्ट देखने को मिले, जो आप आगे इस स्टोरी में पढ़ेंगे…
पहले जानिए वह अचीवमेंट, जो शुभमन गिल ने हासिल किया…
1. गिल के 2500 इंटरनेशनल रन पूरे
युवा भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने इंटरनेशनल करियर में 25 सौ इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। गिल ने 50 मैचों में इतने रन बनाए हैं। गिल के नाम 7 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी शामिल है।
इतना ही नहीं, वे ICC फुल टाइम मेंबर्स में इस साल वनडे के टॉप-3 स्कोरर बने। इस साल गिल ने 11 वनडे मैच में 665 रन बनाए है। उनके आगे जिम्बब्वे के सीन विलियम्स और दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पथुम निसांका हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/30/2023_1690675357.jpg)
2. कुलदीप साल 2023 के टॉप विकेटटेकर
स्पिनर कुलदीप यादव इस साल वनडे में भारत के टॉप विकेटटेकर बन गए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप ने एक विकेट लिया। अब उनके 10 मैच में 20 विकेट हो गए हैं। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 10 मैच में 19 विकेट हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/30/2023_1690675375.jpg)
3. ईशान ने पटेल और सैमसन को पीछे छोड़ा
भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन ने लगातार दूसरे वनडे में हाफ सेंचुरी जमाई है। यह किशन के वनडे करियर की छठी फिफ्टी है।
इस फिफ्टी के साथ किशन वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले भारतीय विकेटकीपर की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची के टॉप पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम है। धोनी ने 3 दफा 50+ का स्कोर किया है।
किशन के बाद पार्थिव पटेल और संजू सैमसन का नाम है। इन दोनों ने एक-एक बार 50+ स्कोर बनाया है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/30/50_1690675396.jpg)
4. ब्रैंडन किंग के एक हजार वनडे रन पूरे
विंडीज ओपनर ब्रैंडन किंग के एक हजार वनडे रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने 33 मैचों की 33 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल किया है। किंग के नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक हैं। ब्रैंडन ने दूसरे वनडे में 15 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here