वेस्टइंडीज में तीनों फॉर्मेट के अलग कप्तान: शाई होप को वनडे और रोवमैन पॉवेल को टी-20 की कमान
44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज टीम ने तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 के अलग-अलग कप्तानों की नियुक्ति की है। रोवमैन पॉवेल को टी-20 और शाई होप को वनडे की कप्तानी सौपी गई है। जबकि, क्रैग ब्रैथवेट पहले से ही टेस्ट टीम के कप्तान है। दोनों कप्तान साउथ अफ्रीका टूर में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
निकोलस पूरन ने पिछले साल दिया था इस्तीफा
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान निकोलस पूर्ण ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दिया था। पूरन वनडे और टी-20 के कप्तान थे। पूरन की कप्तानी के दौरान होप और पॉवेल टीम के उपकप्तान थे।
वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन की चुनौती
वेस्टइंडीज के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती वन दे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई होना है। वेस्टइंडीज जून-जुलाई में जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मैच खेलेगा। इस समय टीम अफगानिस्तान के ठीक पीछे आंठवे स्थान पर है।
बचपन का सपना पूरा हुआ – होप
होप ने कहा – वेस्टइंडीज टीम कप्तान नियुक्त होना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी और सम्मान की बात है। आज मेरे बचपन का सपना पूरा हुआ है। क्रिकेट में वेस्टइंडीज का इतिहास और इसकी विरासत बड़ी है। लोगो को ये खेल पसंद है। इतना बड़ा मौका देने के लिए बोर्ड का धन्यवाद।
मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान – पॉवेल
पॉवेल ने कहा – मैं सभी का आभारी हूं कि मुझे वेस्टइंडीज का कप्तान बनने का मौका मिला है। मैं इसे अपने करियर के सबसे बड़े सम्मान के रूप में देखता हूं। कैरेबिया के लोगों का एक खेल में प्रतिनिधित्व करना वाकई में बहुत बड़ी बात है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे-टी20 खेलेगा वेस्टइंडीज
वेस्ट इंडीज का साउथ अफ्रीका दौरा 28 फरवरी से 12 मार्च के बीच दो टेस्ट के साथ शुरू होगा। पहला वनडे 16 दूसरा 18 और तीसरा 21 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 25, 26 और 28 मार्च को टीम टी-20 मैच होंगे।
For all the latest Sports News Click Here