वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की स्पेशल फील्डिंग ड्रिल: ट्रेनिंग सेशन के बाद रहाणे बोले- अभी जवान हूं तो हंसने लगे रोहित
- Hindi News
- Sports
- IND Vs WI 1st Test Practice Video; Virat Kohli, Shubman Gill, Ishan Kishan, KS Bharat
बारबाडोस2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट बुधवार से डोमिनिका में शुरू होगा। इस टेस्ट से एक दिन पहले मंगलवार को टीम इंडिया ने कैच और फील्डिंग के लिए स्पेशल ट्रेनिंग ली। इस स्पेशल ड्रिल में विराट कोहली, ओपनर शुभमन गिल सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएस भरत, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन नजर आ रहे हैं। BCCI ने लिखा है कि यह एक कलरफुल फील्डिंग प्रैक्टिस है।
सभी खिलाड़ी एक घूमती हुई चीज को बार-बार पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। खिलाड़ी पहले अपना कलर चुन लेता है और उसके बाद उसी कलर के हिस्से को पकड़ने की कोशिश करता है।
कोच राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएस भरत, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन स्पेशल ड्रिल करते हुए।
रोहित के पूछने पर रहाणे बोले- मैं अभी जवान हूं
ट्रेनिंग सेशन के बाद रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे का इंटरव्यू लेते नजर आए। BCCI ने इसका वीडियो शेयर किया। इसमें शुरूआत में वे रहाणे से उनके अनुभव, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और वेस्टइंडीज सीरीज से जुड़ा सवाल पूछा। इसके बाद रहाणे कहते हैं, इस एज में मतलब, अभी तो मैं यंग हूं, जिसके बाद रोहित हंसते नजर आते हैं।
रोहित ने रहाणे से पूछा कि आप वेस्टइंडीज काफी बार आ चुके हो, आपने इन विकेट पर काफी खेला है, काफी रन बनाए हैं, ऐसे में जो नए लड़के आए हैं, उन्हें आप क्या बताना चाहोगे, जिसके जवाब में रहाणे ने कहा, वेस्टइंडीज में सभी के लिए मेरा मैसेज है, यहां के विकेट पर आराम से खेलें। रोहित अगला सवाल क्रिकेटरों के ग्राउंड पर फोकस करने से जुड़ा पूछते हैं, रहाणे इसका जवाब दे रहे होते हैं, तभी बारिश शुरू हो जाती है, जिसके बाद सभी ग्राउंड से बाहर भागने लगते हैं। रहाणे ने कहा, इसका जवाब हम ग्राउंड के बाहर देकर देंगे।
डोमिनिका से पहले टीम इंडिया का बारबाडोस में लगा था कैंप
डोमिनिका से पहले टीम इंडिया का बारबाडोस में 5 दिन का कैंप लगा था। सभी खिलाड़ी 3 जून को बारबाडोस में पहुंच गए थे। उसके बाद 5 दिन वहां पर प्रैक्टिस की। टीम इंडिया ने आपस में प्रैक्टिस मैच भी खेले थे। शनिवार को भारतीय खिलाड़ी डोमिनिका पहुंचे।
टीम इंडिया ने बारबाडोस बीच वॉलीबॉल खेला था। रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी बीच वॉलीबॉल खेलते नजर आ थे।
भारतीय खिलाड़ी सोमवार को बारबाडोस में बीच वॉलीबॉल खेलते हुए।
2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर है टीम इंडिया
टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार 2019 में गई थी। उस दौरे पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया था। 2002 के बाद से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में सभी टेस्ट सीरीज जीती हैं। भारत ने 2002 के बाद से 8 टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में खेली हैं। डोमिनिका में भारत ने 2011 में पहला और आखिरी टेस्ट मैच खेला।
टेस्ट के बाद 3 वनडे और 5 टी-20
20 से 24 जुलाई तक दोनों टीमें दूसरा टेस्ट खेलेंगी। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट की टीम जारी नहीं की है। टेस्ट के बाद से 27 जुलाई से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी। फिर 3 अगस्त से 13 अगस्त तक 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी होगी, जिसके 2 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में भी खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज कल से:क्रिकेट किंग था वेस्टइंडीज, 29 टेस्ट सीरीज तक हारा नहीं; जानें भारत के खिलाफ रिकॉर्ड
दो दिन बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। 12 जुलाई से रोसो आइलैंड में पहला मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अगले राउंड (2023-25) का आगाज करेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इंडियन फुटबॉलर बोले- लगातार जीत से मोटिवेशन मिला:पर FIFA वर्ल्ड कप अभी दूर, भारत में फुटबॉल को अभी करियर नहीं समझा जाता
पिछले सप्ताह साउथ एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप (SAAF) का खिताब भारत ने रिकॉर्ड नौवीं बार जीता। इससे कुछ दिन पहले ही भारत ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब जीता था। टीम चंद दिनों के फासले में लेबनॉन और कुवैत को हरा चुकी थी। एक के बाद एक सक्सेस से भारतीय फैंस यह उम्मीद रखने लगे कि टीम जल्द ही FIFA वर्ल्ड कप भी खेलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here