वेंकटेश का थलाइवा स्टाइल डांस: विजय हजारे ट्रॉफी में 10 छक्के और 8 चौके जड़कर मनाया अनोखा जश्न, मैच में 151 रन बनाए
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Vijay Hazare Trophy Venkatesh Iyer Century, Celebrates Superstar Rajnikanth Dance, WATCH Video
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विजय हजारे ट्रॉफी में आज मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 113 बॉल का सामना किया और 10 छक्के और 8 चौके की मदद से 151 रन जड़ दिए। अय्यर ने शतक 88 गेंद में ही पूरा कर लिया था।
मजेदार अंदाज में मनाया जश्न
वेंकटेश ने शतक जमाने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत की स्टाइल में जश्न मनाया। इसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है। वीडियो में अय्यर शतक लगाने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर रजनी स्टाइल में चश्मा पहनने की नकल करते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
56 पर गिर गए थे चार विकेट
मध्यप्रदेश के एक समय 56 रन पर चार विकेट गिर गए थे। अभिषेक भंडारी (17), कुलदीप गेही (0), रजत पाटीदार (2) और शुभम शर्मा (19) रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद आदित्य और वेंकटेश ने पांचवें विकेट के लिए 122 रन जोड़े और टीम को मुश्किल से निकाला। कप्तान आदित्य ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद वेंकटेश ने पार्थ साहनी (24) के साथ छठे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। मध्यप्रदेश ने 48वें ओवर में 26 रन जड़ दिए। इस ओवर में वेंकटेश अय्यर ने लगातार तीन छक्के लगाए।
मध्यप्रदेश ने बनाए 331 रन
अय्यर की धमाकेदार पारी की मदद से मध्यप्रदेश की टीम ने 50 ओवर में 331 का स्कोर बनाया। वेंकटेश टूर्नामेंट में कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में चार मैच खेले हैं। इन मैचो में उनके बल्ले दो शतक और एक अर्धशतक निकला है।
रजनीकांत के फैन हैं अय्यर
बता दें, अय्यर रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं। आज सुपरस्टार रजनी का जन्मदिन भी है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अब तक वनडे टीम का चयन नहीं किया गया है। उम्मीद है कि अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here