वीडियो में देखिए उमेश यादव की मैजिक बॉल: भारतीय फास्ट बॉलर ने सीरीज में 3 शतक जमा चुके जो रूट को क्लीन बोल्ड किया, ओवर्टन और मलान के विकेट भी लिए
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Umesh Yadav Dismissed In Form Batsman Joe Root With A Magic Delivery Also Took The Wickets Of Overton And Malan
लंदन8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जो रूट इस पारी में 21 रन बनाकर आउट हुए।
भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें इस समय ओवल क्रिकेट ग्राउंड (लंदन) में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेल रही है। भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई। इसके बाद उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की आधी टीम को 62 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। उमेश ने जिस गेंद पर जो रूट को बोल्ड किया उसे सीरीज की मैजिक बॉल भी कहा जा रहा है।
आउट स्विंग समझ कर खेल रहे इंग्लैंड के कप्तान
इंग्लिश कप्तान उमेश यादव की जिस गेंद पर बोल्ड हुए उसे वे आउट स्विंग समझकर खेलने गए थे। लेकिन पिच पर टप्पा खाकर गेंद ने कांटा बदला और तेजी से स्टंप की ओर बढ़ गई। साइड ऑन पॉजिशन में होने के कारण रूट इसे संभाल नहीं सके और गेंद उनके बैट और पैड के बीच से गुजरती गिल्लियां उड़ा ले गई
मलान का कीमती विकेट भी लिया
चौथे दिन इंग्लैंड के शुरुआती दो विकेट भी उमेश यादव ने ही लिए। उन्होंने पहले नाइट वाचमैन क्रेग ओवर्टन (1 रन) को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद उन्होंने अच्छी बैटिंग कर रहे डेविड मलान (31 रन) को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवा दिया।
बुमराह ने दिए थे पहले दो झटके
इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया था। उन्होंने रोरी बर्न्स (5 रन) को बोल्ड किया। चार गेंद बाद ही उन्होंने दूसरे ओपनर हसीब हमीद को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया।
For all the latest Sports News Click Here