विवादों के बीच उर्वशी ने किया ऋषभ को बर्थडे विश: फ्लाइंग किस का वीडियो आते ही यूजर्स बोले- ऋषभ के प्यार में पागल हो गई हैं
एक घंटा पहले
उर्वशी रौतेला इन दिनों ऋषभ पंत पर अजीबो-गरीब बयान देने से सुर्खियों में हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं। इसी बीच अब ऋषभ के बर्थडे पर उर्वशी ने बर्थडे विश पोस्ट कर सबका ध्यान खींच लिया। उर्वशी ने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो फ्लाइंग किस के साथ बर्थडे विश कर रही हैं। वीडियो में किसी शख्स का नाम तो नहीं लिखा गया है, लेकिन यूजर्स की मानें तो एक्ट्रेस ने ऋषभ के लिए ही वीडियो पोस्ट किया है।
इंस्टाग्राम हैंडल से रेड ड्रेस में ग्लैमरस वीडियो पोस्ट करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा है, हैप्पी बर्थडे। इसके साथ उर्वशी ने रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है। शेयर किए गए वीडियो में उर्वशी फ्लाइंग किस करती दिखी हैं। वीडियो सामने आते ही यूजर्स उर्वशी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, आज तो ऋषभ भैया का बर्थडे है। वहीं एक ने लिखा है, 50 रुपए काटो ओवरएक्टिंग के। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ऋषभ के प्यार में बावली हो गई है।
क्यों सुर्खियों में हैं ऋषभ- उर्वशी?
उर्वशी और ऋषभ के बीच नोंकझोंक किसी से छुपी नहीं है। दोनों के बीच कथित रिश्ते की खबर समय-समय पर वायरल होती रहती है। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने अपने दिल्ली के शूट के बारे में बात करते हुए बताया था कि किसी आरपी नाम के शख्स ने उनका पूरी रात इंतजार किया था। उन्होंने कहा था- “मिस्टर आरपी होटल लॉबी में मुझसे मिलने आए थे। मैं सोई हुई थी और 10 घंटे बीत गए थे। मैं कोई कॉल अटेंड नहीं कर पाई और जब मैं उठी तो देखा कि 16-17 मिस्ड कॉल पड़े हुए था। मुझे ये देखकर बहुत खराब लगा क्योंकि कोई आदमी मेरे लिए घंटो तक इंतजार करता रहा और मैं उससे मिल भी न सकी। मैंने उन्हें मुंबई में मिलने के लिए कहा था। हम मिले भी थे लेकिन मीडिया ने इसको बहुत बढ़ा-चढ़ा कर दिखा दिया था।”
ऋषभ ने जवाब में कहा था- मेरा पीछा छोड़ो बहन
उर्वशी के जवाब में ऋषभ ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा – “यह देखना बहुत फनी है कि लोग पॉपुलैरिटी और हेडलाइंस में आने के लिए कितना झूठ बोलते हैं। कितने दुख की बात है कि कुछ लोग फेम और नेम के इतने भूखे हैं। भगवान उनकी रक्षा करें। मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी लिमिट होती है।”
वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में उर्वशी आएंगी नजर
बात अगर उर्वशी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वो जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आएंगी।
For all the latest Sports News Click Here