विराट पर सोशल मीडिया के बाउंसर: कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद 5 रन पर आउट हुए कोहली तो ट्रोलर्स ने खूब मजे लिए, कहा- अब रिटायर हो जाओ
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- After The Announcement Of Leaving The Captaincy, Kohli Got Out On Just 5 And The Trollers Had A Lot Of Fun, See 10 Select Tweets
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम और अपनी IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB की कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद पहली बार सोमवार को कोहली मैदान में उतरे थे। कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR के खिलाफ टॉस जीतकर जैसे ही उन्होंने बल्लेबाजी का फैसला किया, उनके फैन्स ने कहा- आज टेंशन फ्री कोहली का नया अवतार दिखेगा। लेकिन वो चौथी गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद शुरू हुआ ट्विटर पर कोहली का मजाक बनना। हम यहां उन्हीं में से 10 चुनिंदा ट्वीट्स दिखा रहे हैं-
एक ट्रोलर ने कोहली के आउट होने वाली तस्वीर को ट्वीट कर कहा कि कोहली कृपया रिटायर हो जाइए, इंडिया और RCB दोनों को मुक्त कर दीजिए।
एक यूजर ने मीम शेयर कर कहा- बड़ा ही कम कैपिसिटी है आपका।
एक यूजर ने कप्तानी छोड़ने के फैसले का मजाक बनाते हुए कहा- कुछ नहीं बदला यार। आज भी सब कुछ वैसे का वैसा है।
एक यूजर ने मजाक में लिखा कि अब कोहली हालत NPA यानी नॉन परफॉर्मिंग एसेट जैसी हो गई है।
एक यूजर ने लिखा कि अगर फिर कोहली कप्तान के तौर पर टॉस करने आए उनके चाहने वालों का मुंह इस तरह बनेगा।
कोहली एक विज्ञापन में छोटे बच्चे को करियर एडवाइस देते हैं। एक यूजर ने उसी ऐड का फोटो निकाल लिखा कि पहले अपना करियर देखना चाहिए।
किसी ने केबीसी की एक तस्वीर शेयर कर कहा कि बस हमीं नहीं अमिताभ बच्चन भी कोहली की टीम का मजाक उड़ा रहे हैं। क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा IPL विजेता टीम के 4 ऑप्शन RCB का नाम भी लिखा है। असल में ये टीम आज तक आईपीएल नहीं जीत पाई है।
एक यूजर ने अक्षय कुमार की अपने हाथ को पकड़कर खींचते एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कोहली के आउट होने के बाद सारे क्रिकेट फैन्स की यही हालत है। वो कोहली को ट्रोल करने से बचने के लिए अपने हाथ पकड़ के बैठे हैं।
कोहली के आउट होने पर एक यूजर ने कहा- तौबा-तौबा। सारा मूड खराब कर दिया।
For all the latest Sports News Click Here