विराट कोहली ने दाएं हाथ पर बनवाया नया टैटू: RCB कैंप पहुंचे, फ्रैंचाइज ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
बेंगलुरु12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![विराट कोहली ने दाएं हाथ पर बनवाया नया टैटू: RCB कैंप पहुंचे, फ्रैंचाइज ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो विराट कोहली ने दाएं हाथ पर बनवाया नया टैटू: RCB कैंप पहुंचे, फ्रैंचाइज ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/03/26/kohli-tatoo-1_1679806131.png)
RCB ने शनिवार को कोहली की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार, 25 मार्च को सीजन से पहले अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) फ्रेंचाइजी से जुड़ते ही अपने हाथ पर एक नए टैटू के साथ दिखे। बल्लेबाजी के अलावा, 34 वर्षीय कोहली अपने टैटू को लेकर भी चर्चा में रहते है। इस टैटू के पहले उनकी बॉडी पर कुल 11 टैटू है। जिसमें हर एक का अपना महत्व है। शनिवार को बॉलीवुड के एक मशहूर फोटोग्राफर ने कोहली का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह RCB कैंप में जाने के लिए निकल रहे थे।
इसके बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी कोहली की IPL 2023 से पहले टीम में शामिल होने की फोटो शेयर की।
RCB के लिए 223 मैच खेल चुके है कोहली
विराट कोहली अब तक RCB के लिए कुल 223 मैच खेल चुके है। IPL के पहले सीजन से ही वे बैंगलोर टीम से जुड़े है। उन्होंने 2021 सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी जगह RCB ने साउथ अफ्रीका के प्लेयर फाफ डु प्लेसिस को कप्तानी सौंपी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/03/26/ipl_1679806645.jpg)
हर सीजन रहता हूं उत्साहित – कोहली
पिछले दिनों WPL के दौरान विराट कोहली ने RCB की विमेंस टीम से मुलाकात की थी। इस दौरान कोहली IPL में अपने संघर्षों के बारे में बातचीत करते नजर आए थे। कोहली विडियो में कहते दिख रहें है, मैं 15 साल से IPL खेल रहा हूं, लेकिन मैंने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। लेकिन यह मुझे हर साल उत्साहित होने से नहीं रोकता है। मैं यही कर सकता हूं, मैं बस हर मैच में कोशिश कर सकता हूं। हर मैच और हर टूर्नामेंट में मैं यही सोच कर उतरता हूं कि अगर हम जीत गए, तो बढ़िया, अगर नहीं तो यह नहीं सोचने लगता कि अगर मैं IPL जीतूंगा तो ही खुशी से मर सकूंगा। ऐसा नहीं होता है।
कोहली ने आगे कहा कि, हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे फैंस हैं। यह इस वजह से क्योंकि हम RCB के लिए प्रतिबद्ध हैं, यह हमारे फैंस के लिए सबसे बड़ी बात है। हम फैंस को हर साल ट्रॉफी नहीं दे सकते, लेकिन हम उन्हें हर बार अपना 110% जरूर दे सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here